हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद उद्योगपति गौतम अडानी को लगातार बड़े झटके लग रहे हैं। अमीरों की लिस्ट में वो लगातार पिछड़ते जा रहे हैं। गौतम अडानी की संपत्ति 50 बिलियन डॉलर से नीचे आ गई है।
Gautam Adani News: हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद उद्योगपति गौतम अडानी को लगातार बड़े झटके लग रहे हैं। अमीरों की लिस्ट में वो लगातार पिछड़ते जा रहे हैं। गौतम अडानी की संपत्ति 50 बिलियन डॉलर से नीचे आ गई है।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के सोमवार 20 फरवरी के आंकड़ों के अनुसार गौतम अडानी की संपत्ति 49.1 बिलियन डॉलर है और वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 25वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं, दूसरी ओर फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के अनुसार गौतम अदाणी 47.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 25वें नंबर पर हैं।
मुकेश अंबानी से काफी पिछड़े
बता दें कि, कभी एशिया के सबसे अमीर रहे गौतम अडानी काफी पिछड़ते जा रहे हैं। वो अब अमीरों की लिस्ट में 25वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी से भी काफी पिछड़ गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार मुकेश अंबानी वैश्विक अमीरों की सूची में 11 वें स्थान पर हैं।