HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ghosi by-election 2023: घोसी में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर फेंकी गई स्याही, घटना की वीडियो वायरल

Ghosi by-election 2023: घोसी में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर फेंकी गई स्याही, घटना की वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। रविवार को प्रचार करने के लिए निकले भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर घोसी के अदरी कस्बे में काली स्याही फेंक दी गयी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Ghosi by-election 2023: उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। रविवार को प्रचार करने के लिए निकले भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान (BJP candidate Dara Singh Chauhan) पर घोसी के अदरी कस्बे में काली स्याही फेंक दी गयी। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों ने स्याही फेंकने वाले को पकड़ने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि वो मौके से भाग निकला।

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

सपा छोड़क भाजपा में हुए थे शामिल
बता दें कि, बीते दिनों दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का दामन छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। इसके साथ ही विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) के इस्तीफे के बाद से घोसी सीट पर फिर से उपचुनाव हो रहा है।

पढ़ें :- 'आरक्षण में से रत्तीभर भी मैं धर्म के आधार पर उनके वोटबैंक को नहीं देने दूंगा,' पीएम मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला

सुधाकर सिंह को सपा ने बनाया है प्रत्याशी
बता दें कि, इस सीट पर भाजपा और सपा के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। सपा ने इस सीट से सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) को प्रत्याशी बनाया है। पांच सितंबर को घोसी सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी, जबकि 8 सितंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...