1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कांग्रेस पर गुलाम नबी आजाद का निशाना, कहा-इन्हें मुझसे दिक्कत थी, घर छोड़ने को किया गया मजबूर

कांग्रेस पर गुलाम नबी आजाद का निशाना, कहा-इन्हें मुझसे दिक्कत थी, घर छोड़ने को किया गया मजबूर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने पार्टी छोड़ने के बाद आज मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि घर वालों ने ही घर को छोड़ने को मजबूर किया। BJP के साथ सांठगांठ के सवाल पर भी उन्होंने जवाब दिया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने पार्टी छोड़ने के बाद आज मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि घर वालों ने ही घर को छोड़ने को मजबूर किया। BJP के साथ सांठगांठ के सवाल पर भी उन्होंने जवाब दिया। साथ ही कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) में राजनीति कौशल की कमी है और सियासत में एंट्री के बाद कांग्रेस की ये स्थिति हुई है।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी जी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

यही नहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी का भी कोई मतलब नहीं है। ये कमेटी बेकार है। गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने गांधी परिवार के साथ रिश्तों को याद दिलाते हुए कहा कि, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी सबको साथ लेकर और सबकी सहमति से सियासत करने में यकीन करते थे। लेकिन राहुल गांधी के साथ ऐसा नहीं है।

नरेंद्र मोदी तो बहना है, इन्हें मुझसे दिक्कत थी
इस दौरान गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी तो एक बहाना हैं। इन लोगों को मुझसे तभी से दिक्कत थी, जब जी-23 की ओर से लेटर लिखा गया था। उन्होंने कहा कि ये लोग नहीं चाहते थे कि कोई भी इन्हें पत्र लिखे या फिर किसी मामले को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की बैठक में किसी तरह के सुझाव को स्वीकार नहीं किया गया। गुझे अपना घर छोड़ने को लेकर मजबूर किया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...