HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. फ्री टीकाकरण पर मोदी सरकार ने 35 हजार करोड रुपए में अब तक कितने खर्च किए, इसका दे हिसाब: शिवसेना

फ्री टीकाकरण पर मोदी सरकार ने 35 हजार करोड रुपए में अब तक कितने खर्च किए, इसका दे हिसाब: शिवसेना

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ​कमजोर होती दिख रही है, लेकिन अभी भी भारत के कई राज्यों से कोरोना संक्रमण कहर ढा रहा है । ऐसे में कोरोना वैक्सीन की किल्लत अभी तक नहीं हो पा रही है।बता दें कि कोरोना वैक्सीन की किल्लत के मामले में मोदी सरकार पर विपक्षी दलों द्वारा पहले से ही सवाल खड़े किए जा रहे थे। अब सुप्रीम कोर्ट के सवाल-जवाब के बाद यह मामला और भी गरमा गया है। इसके बाद महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना ने कोरोना वैक्सीन को लेकर मोदी सरकार के कार्यप्रणाली पर निशाना साधा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ​कमजोर होती दिख रही है, लेकिन अभी भी भारत के कई राज्यों से कोरोना संक्रमण कहर ढा रहा है । ऐसे में कोरोना वैक्सीन की किल्लत अभी तक नहीं हो पा रही है।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

बता दें कि कोरोना वैक्सीन की किल्लत के मामले में मोदी सरकार पर विपक्षी दलों द्वारा पहले से ही सवाल खड़े किए जा रहे थे। अब सुप्रीम कोर्ट के सवाल-जवाब के बाद यह मामला और भी गरमा गया है। इसके बाद महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना ने कोरोना वैक्सीन को लेकर मोदी सरकार के कार्यप्रणाली पर निशाना साधा है।

शिवसेना ने कहा कि कोरोना वैक्सीन भले ही बाजार में आ चुकी है। लेकिन हमारे देश में टीकाकरण को लेकर दुर्दशा हो रही है। बता दें कि अमेरिका और इजरायल में टीकाकरण के बाद अब यह देश अब मास्क मुक्त हो गए हैं। लेकिन भारत में सिर्फ टीकाकरण को बड़े स्तर पर चलाने के दावे ही किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत में जिस रफ्तार से टीकाकरण हो रहा है। उसी हिसाब से देश की पूरी जनता को टीकाकरण करते साल 2025 शुरू हो जाएगा। शिवसेना का दावा है कि टीकाकरण में देरी से सिर्फ फार्मास्यूटिकल कंपनियों को ही लाभ मिलने वाला है। क्योंकि जब जब कोरोना संक्रमण नया स्वरूप धारण करेगा। तब तब फार्मा कंपनियां वैक्सीन लॉन्च करेंगी। इससे सिर्फ उन्हीं को ही फायदा होगा।

शिवसेना ने सवाल किया है कि 18 से 44 साल के लोगों के लिए फ्री में टीकाकरण करने पर मोदी सरकार ने 35 हजार करोड रुपए में से अब तक कितने खर्च किए हैं। सुप्रीम कोर्ट को पीएम केयर्स फंड का हिसाब सरकार से मांग कर जनता के समक्ष रखना चाहिए। कई जगहों पर खर्च में कटौती कर उस पैसे को पीएम केयर्स फंड में डाला गया है।

पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी

सांसदों के वेतन में भी कटौती की गई, लेकिन आज भी न तो मरीजों के लिए दवाइयां है, न ऑक्सीजन और न ही देश में सही टीकाकरण कार्यक्रम चल पा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...