HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Google’s Big Announcement : भारत के इस शहर में खुलेगा ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर

Google’s Big Announcement : भारत के इस शहर में खुलेगा ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर

मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी (Multinational Technology Company) गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) ने एक बड़ा ऐलान किया है। जिसमें गुजरात (Gujarat) स्थित गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक (GIFT) सिटी में गूगल के ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर (Global Fintech Operation Center) स्थापित करने की बात कही गयी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

नई दिल्ली। मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी (Multinational Technology Company) गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) ने एक बड़ा ऐलान किया है। जिसमें गुजरात (Gujarat) स्थित गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक (GIFT) सिटी में गूगल के ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर (Global Fintech Operation Center) स्थापित करने की बात कही गयी है। पिचई ने यह घोषणा पीएम मोदी से शुक्रवार को मुलाकात के बाद की है।

पढ़ें :- Smartphones Launching This Week: रेडमी-मोटोरोला से लेकर वनप्लस तक कई ब्रांड इस सप्ताह लॉन्च करेंगे फोन; चेक करें लिस्ट

सुंदर पिचाई ने कहा कि वह गुजरात की गिफ्ट सिटी में गूगल के वैश्विक फिनटेक संचालन केंद्र (Global Fintech Operation Center) खोलने की घोषणा कर रहे हैं। इससे भारत के फिनटेक नेतृत्व को मजबूती मिलेगी, जिसमें यूपीआई और आधार की अहम भूमिका है। हम उस नींव पर निर्माण करेंगे और इसे विश्व स्तर पर ले जाएंगे। एक न्यूज़ एजेंसी की खबर के मुताबिक सुंदर पिचाई ने कहा कि उनकी कंपनी 10 अरब अमेरिकी डॉलर (10 Billion US dollars) के भारत डिजिटलीकरण फंड (India Digitization Fund) के माध्यम से भारत में निवेश करना जारी रखेगी।

अमेरिका की यात्रा पर पीएम मोदी ने पिचाई के अलावा, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Microsoft CEO Satya Nadella), एप्पल के सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook), ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन (OpenAI CEO Sam Altman) और एएमडी के सीईओ लिसा सु (AMD CEO Lisa Su) सहित कई अन्य सीईओ से भी मुलाकात की। सीईओ पिचाई ने कहा कि देश ने जो प्रगति की है, विशेष रूप से डिजिटल इंडिया और आर्थिक अवसर के क्षेत्र में, उसे देखना रोमांचक है।

 

पढ़ें :- Motorola Edge 50 Neo के 256GB वेरिएंट के दाम में 9,000 रुपये की बंपर कटौती; चेक करें तगड़ी डील
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...