Crown stolen from Yashoreeshwari Shaktipeeth: बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद हिन्दू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा और उन्हें परेशान किए जाने की घटनाएं सामने आती रही हैं। इसी बीच सतखीरा के ईश्वरीपुर स्थित प्रसिद्ध यशोरेश्वरी मंदिर से काली मां के मंदिर से मुकुट चोरी होने की घटना सामने आयी है। यह मुकुट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भेंट किया गया था।
Crown stolen from Yashoreeshwari Shaktipeeth: बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद हिन्दू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा और उन्हें परेशान किए जाने की घटनाएं सामने आती रही हैं। इसी बीच सतखीरा के ईश्वरीपुर स्थित प्रसिद्ध यशोरेश्वरी मंदिर से काली मां के मंदिर से मुकुट चोरी होने की घटना सामने आयी है। यह मुकुट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भेंट किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 51 शक्तिपीठों में से एक यशोरेश्वरी मंदिर से गुरुवार दोपहर चोरी हुआ मुकुट चांदी का था, जिसपर सोने की कोटिंग और प्लेटिंग की गई थी। घटना के कुछ देर पहले ही मंदिर के पुजारी दिन की पूजा कर वहां से निकले थे। इसके बाद सफाई कर्मी ने पाया कि देवी के सिर से मुकुट गायब है। यह घटना ऐसे वक्त पर सामने आयी है, जब बांग्लादेश में दुर्गा उत्सव को लेकर हिंदू समुदाय को धमकियां मिल रही हैं।
बता दें कि यशोरेश्वरी शक्तिपीठ का 12वीं सदी में अनारी नाम के ब्राह्मण ने कराया था। उन्होंने पीठ के लिए 100 दरवाजों का मंदिर बनाया था। जिसके बाद 13वीं सदी में लक्ष्मण सेन ने इसका जीर्णोद्धार कराया था और 16वीं सदी में राजा प्रतापादित्य ने इस मंदिर का पुनर्निर्माण कराया था।
पीएम मोदी ने मार्च 2021 में बांग्लादेश यात्रा के दौरान यह मुकुट भेंट किया था। इस दौरान पीएम मोदी इस मंदिर में एक समुदायिक भवन का निर्माण करवाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि समुदायिक भवन सामाजिक, धार्मिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिहाज से बेहद मददगार होगा और तूफानों जैसी आपदा के समय यह शेल्टर का काम करेगा।