नई दिल्ली: सोने-चांदी के भाव में आज तेजी देखने को मिली है। कई दिनों की लगातार गिरावट के बाद आज रेट्स में हल्का उछाल देखने को मिला है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सुबह सोने में अप्रैल की फ्यूचर ट्रेड 239.00 रुपये की तेजी के साथ 48,078.00 रुपये के स्तर पर थी। वहीं, चांदी की मार्च की फ्यूचर ट्रेड 321.00 रुपये की तेजी के साथ 70,405.00 रुपये के स्तर पर हो रही थी।
इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां भी गोल्ड में तेजी जारी है। मंगलवार को अमेरिका में सोने का कारोबार 12.32 डॉलर की तेजी के साथ 1,842.28 डॉलर प्रति औंस के रेट पर हो रहा है। इसके अलावा चांदी भी 0.28 डॉलर की तेजी के साथ 27.54 डॉलर के लेवल पर ट्रेड कर रही थी।
22 कैरेट गोल्ड प्राइस – 46190 रुपये, 24 कैरेट गोल्ड प्राइस – 50390 रुपये, सिल्वर प्राइस – 70200 रुपये दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को गोल्ड का भाव 94 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया। राजधानी दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 46,877 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था।
इसके अलावा दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी की कीमतों में मामूली बढ़त दर्ज हुई। अब इसके दाम 340 रुपये बढ़कर 68,391 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं।