HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Gold Price Today : सोना 9 माह में हुआ सबसे सस्‍ता, यहां चेक करें आज का ताजा रेट

Gold Price Today : सोना 9 माह में हुआ सबसे सस्‍ता, यहां चेक करें आज का ताजा रेट

ग्‍लोबल मार्केट (Global Market)में सोने की कीमतों में आई बड़ी गिरावट आई ​है। इसका असर मंगलवार सुबह भारतीय बाजार (Indian Market) पर भी दिखा। यहां पर सोने की वायदा कीमत 50,600 के करीब आ गई है। ग्‍लोबल मार्केट (Global Market) में सोने का भाव 9 महीने के निचले स्‍तर पर चला गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्‍ली। ग्‍लोबल मार्केट (Global Market)में सोने की कीमतों में आई बड़ी गिरावट आई ​है। इसका असर मंगलवार सुबह भारतीय बाजार (Indian Market) पर भी दिखा। यहां पर सोने की वायदा कीमत 50,600 के करीब आ गई है। ग्‍लोबल मार्केट (Global Market) में सोने का भाव 9 महीने के निचले स्‍तर पर चला गया है।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 44 रुपये गिरकर 50,595 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले सोने में ट्रेडिंग की शुरुआत 50,680 रुपये पर खुलकर हुई थी, लेकिन जल्‍द ही कीमतों में और गिरावट आई जिससे वायदा भाव 50,600 रुपये से भी नीचे चले गए। सोना आज अपने पिछले बंद भाव से 0.10 फीसदी नीचे ट्रेडिंग कर रहा है।

चांदी में दिखी बड़ी गिरावट

सोने की तर्ज पर आज चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट दिख रही है। एमसीएक्‍स पर सुबह चांदी का वायदा भाव 330 रुपये गिरकर 56,595 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत 56,777 रुपये के स्‍तर पर खुलकर हुई थी, लेकिन मांग में सुस्‍ती से जल्‍द भाव और नीचे चला गया। चांदी अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.58 फीसदी गिरकर कारोबार कर रही है।

ग्‍लोबल मार्केट में सोना 9 महीने के निचले स्‍तर पर

पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया

भारतीय बाजार में गिरावट के साथ ही ग्‍लोबल मार्केट में भी सोने की कीमत में कमी आई है। अमेरिकी बाजार में सोने की हाजिर कीमत 1,734.97 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई, जो सितंबर, 2021 के 1,722.36 डॉलर प्रति औंस के बाद सबसे कम है। इसका मतलब है कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने की कीमत नौ महीने के निचले स्‍तर पर चली गई है। इस साल की शुरुआत में सोना 2,000 डॉलर प्रति औंस के भाव को भी पार कर गया था।

सोने में जहां गिरावट दिख रही वहीं चांदी की हाजिर कीमत ग्‍लोबल मार्केट में 0.30 फीसदी बढ़कर 19.14 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई। इसके अलावा प्‍लेटिनम की हाजिर कीमत भी 0.7 फीसदी गिरावट के साथ 863.82 डॉलर प्रति औंस रही।

जानें क्‍यों टूटा भाव?

अमेरिकी डॉलर का भाव आज फॉरेक्‍स मार्केट में 20 साल के शीर्ष पर पहुंच गया है, जिसका सोने की कीमत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा और बड़ी गिरावट के साथ सोना नौ महीने के निचले स्‍तर पर चला गया। एक्‍सपर्ट का कहना है कि जैसे-जैसे ग्‍लोबल मार्केट में संकट कम होगा और व्‍यापार में सुधार आएगा, डॉलर की मजबूती भी कम होती जाएगी और तब सोने की कीमत में दोबारा उछाल आना शुरू होगा।

पढ़ें :- सीएम योगी का 'बटेंगे तो कटेंगे' नारा महाराष्ट्र में अप्रासंगिक, बीजेपी  एमएलसी पंकजा मुंडे के बाद अब राज्यसभा सांसद अशोक चव्हाण ने किया विरोध
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...