पिछले कुछ दिनों से तेजी से दौड़ लगाने वाली धातु सोना चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिला। सोने एवं चांदी का वायदा भाव गुरुवार को तेजी से नीचे गिरा है।
Gold Price Today ,15 December 2022 : पिछले कुछ दिनों से तेजी से दौड़ लगाने वाली धातु सोना चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिला। सोने एवं चांदी का वायदा भाव गुरुवार को तेजी से नीचे गिरा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को दोपहर 12:26 बजे फरवरी 2023 में डिलीवरी वाले सोने (Gold) में 344 रुपये यानी 0.63 फीसदी की टूट के साथ 54,330 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे पिछले सत्र में फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट (Gold Price) 54,674 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 1,251 रुपये यानी 1.81 फीसदी की टूट के साथ 68,051 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत (Silver Price) 69,302 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।