मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने-चांदी के भावों में जोरदार गिरावट देखी जा रही है. सोने-चांदी के भावों में गिरावट डॉलर में मजबूती की वजह से देखी जा रही है. एमसीएक्स सोना 0.46 फीसदी यानी 229 रुपये की गिरावट के साथ 49,996 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.
Gold price today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने-चांदी के भावों में जोरदार गिरावट देखी जा रही है. सोने-चांदी के भावों में गिरावट डॉलर में मजबूती की वजह से देखी जा रही है. एमसीएक्स सोना 0.46 फीसदी यानी 229 रुपये की गिरावट के साथ 49,996 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.
वहीं, एमसीएक्स चांदी वायदा 0.95 फीसदी यानी 528 रुपये की गिरावट के साथ 55,091 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. सर्राफा की कीमतों में गिरावट मांग में कमजोरी की वजह से भी देखी जा रही है. साथ ही वैश्विक बाजारों में भी सोने में गिरावट देखी गई है.
बता दें, बुधवार को सोना अगस्त वायदा 50,225 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि चांदी सितंबर वायदा 55,619 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.18 फीसदी यानी 3.05 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 1,692.95 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, चांदी 0.43 फीसदी यानी 0.06 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 18.63 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती हुई देखी गई.