सोने के भावों में आज भी तेजी कायम है. फेड के अगली बार प्रमुख ब्याज दरों में कम बढ़ोतरी के संकेत से डॉलर में कमजोरी आते हुए देखी गई है, जिसका असर सर्राफा की कीमतों पर देखा जा रहा है.
Gold Rate Today: सोने के भावों में आज भी तेजी कायम है. फेड के अगली बार प्रमुख ब्याज दरों में कम बढ़ोतरी के संकेत से डॉलर में कमजोरी आते हुए देखी गई है, जिसका असर सर्राफा की कीमतों पर देखा जा रहा है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में सोने के भावों में बढ़त देखी जा रही है, जिसका सीधा असर घरेलू बाजार में देखा जा रहा है.
एमसीएक्स सोना अक्टूबर (mcx gold october) वायदा 0.17 फीसदी यानी 88 रुपये की तेजी के साथ 51,531 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला जा रहा है. एमसीएक्स चांदी सितंबर वायदा 0.64 फीसदी यानी 368 रुपये की तेजी के साथ 57,987 रुपये प्रति किलो पर नजर आया है.
आपको बता दें, गुरुवार को सोना अक्टूबर वायदा 51,443 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था और एमसीएक्स चांदी सितंबर वायदा 57,619 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.