एमसीएक्स (MCX) पर कीमती धातुओं में आज यानी मंगलवार को लगातार दूसरे दिन नरमी देखी जा रही है । नेगेटिव ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में नरमी है।
Gold Rate Update : एमसीएक्स (MCX) पर कीमती धातुओं में आज यानी मंगलवार को लगातार दूसरे दिन नरमी देखी जा रही है । नेगेटिव ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में नरमी है। घरेलू वायदा बाजार (futures market) यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 56,213 रुपये के मुकाबले फिसलकर 56,191 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 56,191 और 56,032 के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 159 रुपये यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 56,054 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया।
वहीं चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस यानी 65,749 रुपये के मुकाबले 121 रुपये गिरकर 65,628 रुपये प्रति किलोग्राम खुला। 65,630 और 65,628 रुपये प्रति किलोग्राम के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 218 रुपये यानी 0.33 फीसदी की नरमी के साथ 65,531 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।