HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold-Silver Rate Today, 9 January 2023 : सोने की कीमतों में तेजी , चांदी में भी आज उछाल  

Gold-Silver Rate Today, 9 January 2023 : सोने की कीमतों में तेजी , चांदी में भी आज उछाल  

मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय वायदा बाजार में सोने कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Gold-Silver Rate Today, 9 January 2023 : मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय वायदा बाजार में सोने कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। सोने की कीमतों आज 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गई है। सोना अपने रिकॉर्ड स्‍तर, 56,200 रुपये से अब बस कुछ कदम ही दूर है। दूसरी तरफ, चांदी में भी आज उछाल देखने को मिल रहा है।

पढ़ें :- Reliance Infrastructure Limited : रिलायंस इन्फ्रा को सितंबर तिमाही में 4,082.53 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

सोमवार 9 जनवरी को multi commodity exchange पर सोने का भाव (Gold Price Today) 0.59 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। चांदी का भाव (Silver price Today) भी आज हरे निशान में खुला है और 0.62 फीसदी चढ़ा है। पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्‍स पर सोने का रेट 0.80 फीसदी उछला था तो चांदी ने भी 1.62 फीसदी तेजी के साथ क्‍लोजिंग दी थी।

सोमवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव (Gold Rate Today) 09:20 बजे तक कल के बंद भाव से 328 रुपये बढ़कर 56,071 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। आज सोने का भाव 55,800 रुपये पर खुला था। खुलने के बाद भाव एक बार 56110 रुपये तक गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव multi commodity exchange पर 440 रुपये बढ़कर 55,730 रुपये पर बंद हुआ था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...