HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोंडा:बजीरगंज थाना क्षेत्र में सिलेंडर बिस्फोट,8 लोगो की मौत,घायलों का इलाज जारी

गोंडा:बजीरगंज थाना क्षेत्र में सिलेंडर बिस्फोट,8 लोगो की मौत,घायलों का इलाज जारी

गोंडा जनपद के बजीरगंज थाना क्षेत्र में हुए सिलेंडर बिस्फोट में 8 लोगो की मौत हो गयी,जबकि अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

By रूपक त्यागी 
Updated Date

गोंडा जनपद के वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गाँव के ठठेर पुरवा मजरे में सिलेंडर विस्फोट ने तबाही मचा दी और एक-एक कर 8 लोग काल के गाल में समा गये। देर रात इस हादसे से इलाके में अचानक हड़कंप मच गया। देर रात 10 से साढ़े 10 के बीच अचानक हुये विस्फोट में 2 मकान मलवे में तब्दील हो गये और 8 लोगों की मौत हो गई वहीं 7 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी मृतक एक ही परिवार के है और सब एक ही घर मे थे वहीं अचानक हुए इस विस्फोट में किसी को भागने का मौका तक न दिया। पुलिस ने रेस्क्यू कर एक एक कर 15 लोगो को बाहर निकाला जिसमे से 2 पुरुष, 2 महिला और 4 बच्चों समेत 8 लोगो की मौत हो चुकी है साथ ही सभी 7 घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और अब डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक और अन्य टेक्निकल टीम काम कर रही है। समाज कल्याण मंत्री युवा गोंडा के सांसद ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए राहत सामग्री का पीड़ितों में वितरण भी किया जिकाधिकारी ने घटना स्थल का जायजा लिया और पीड़ितो को राहत दिलाने की बात की वहीं मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद राहत कोष और अन्य योजनाओं से इन लोगो को लाभान्वित किया जायेगा।

वहीं मौके पर पहुंचे समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने की मदद की घोषणा जिला प्रसाशन की घोषणा को ही आगे बढ़ाते हुए बताया कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना से 30 हजार मिलेगा,  कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत पीड़ितों को 5-5 लाख रुपये मिलेगा, 4 मृतकों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मदद दिलाई जाएगी, भाजपा और योगी सरकार हर सम्भव मदद के लिये तैयार है।

सिलेंडर विस्फोट से 8 लोगों की मौत के बाद भाजपा सांसद कीर्तवर्धन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मिले सांसद कीर्तवर्धन सिंह ने कहा कि पीड़ितों की भाजपा सरकार हरसंभव मदद कर रही है, 8 लोगों की मौत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, विस्फोट की उच्च स्तरीय जाँच होनी चाहिए।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...