1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gonda News : घाघरा नदी में मगरमच्छ ने 13 साल के बच्चे को बनाया निवाला, उमरी बेगमगंज के सनौली गांव की घटना

Gonda News : घाघरा नदी में मगरमच्छ ने 13 साल के बच्चे को बनाया निवाला, उमरी बेगमगंज के सनौली गांव की घटना

यूपी के गोंडा जिले (Gonda District) के उमरी बेगमगंज थाना (Umri Begumganj Police Station) क्षेत्र के सनौली गांव (Sanauli Village) में रविवार को घाघरा नदी में मगरमच्छ ने 13 साल के बच्चे को अपना शिकार बनाया है। यह घटना सनौली गांव के पास हुई, जहां 13 साल का बच्चा भैंस नहला रहा था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गोंडा। यूपी के गोंडा जिले (Gonda District) के उमरी बेगमगंज थाना (Umri Begumganj Police Station) क्षेत्र के सनौली गांव (Sanauli Village) में रविवार को घाघरा नदी (Ghaghra River) में मगरमच्छ ने 13 साल के बच्चे को अपना शिकार बनाया है। यह घटना सनौली गांव (Sanauli Village)  के पास हुई, जहां 13 साल का बच्चा भैंस नहला रहा था। तभी मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। मगरमच्छ (Crocodile) बच्चे को खींचकर गहराई में ले गया। बच्चे को बचाने की कोशिशें नाकाम रहीं। वन विभाग और गोताखोरों की टीम मौके पर तैनात रही।

पढ़ें :- Cough Syrup Syndicate Investigation : ED लग्जरी गाड़ियों की सीरीज 9777 और 1111 के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग और सरगना की तलाश में जुटी

बताते चलें कि उमरी बेगमगंज के ग्राम पंचायत सोनौली मोहम्मदपुर में भिखारीपुर सकरौर तटबंध स्पर नंबर पांच के सामने सरयू नदी (घाघरा) में सोनौली मोहम्मदपुर चैलहन पुरवा बच्चीमाझा निवासी राजा बाबू यादव रविवार को दोपहर बाद सरयू नदी में अपने मवेशियों को नहलाते हुए नदी पार कर रहे थे। इसी बीच वहां पहले से ही रह रहे मगरमच्छ ने उनको दबोच लिया। जब तक लोग बचाव का प्रयास करते तब तक मगरमच्छ उसे खींच ले गया।

इसके बाद वहां पर लोगों की भीड़ जुट गई। एसडीएम राजीव मोहन सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं। गोताखोर किशोर की तलाश कर रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...