टीवी फेमस एक्ट्रेस देबीना बनर्जी (Debina Banerjee) 7 महीने बाद दूसरी बार मां बन गई हैं। देबीना बनर्जी ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) ने फैन्स को गुड न्यूज़ देते हुए पोस्ट शेयर की है।
Good News: टीवी फेमस एक्ट्रेस देबीना बनर्जी (Debina Banerjee) 7 महीने बाद दूसरी बार मां बन गई हैं। देबीना बनर्जी ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) ने फैन्स को गुड न्यूज़ देते हुए पोस्ट शेयर की है।
देबीना (Debina Banerjee) के माथे को चूमते हुए की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘बेबी गर्ल, तुम्हारा इस दुनिया में स्वागत है। हम दूसरी बार माता-पिता बन गए हैं. इस वक़्त हम आप लोगों से केवल प्राइवेसी की उम्मीद रखते हैं. हमारी बेबी गर्ल समय से पहले इस दुनिया में दस्तक दे चुकी है. आप सभी अपना प्यार और ब्लेसिंग्स बरसाते रहें.’
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video-Sofia Ansari ने ट्रांसपैरेंट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया हॉट फिगर, फैंस बोले- 'सर्दी में बढ़ा दिया पारा '
गुरमीत चौधरी की इस पोस्ट से स्पष्ट रूप से जाहिर हो रहा है कि उनकी नन्ही परी प्रिमैच्योर (premature) हुई हैं। कुछ दिनों पहले देबीना बनर्जी ने एक वीडियो साझा कर अपने प्रशंसकों को बताया था कि वह बेबी के आने की खुशी में हॉस्पिटल जाने के लिए अपना बैग पैक कर चुकी हैं। क्योंकि उन्हें सभी चीजें जल्दी करने की आदत है। इंडस्ट्री के स्टार्स उन्हें दूसरी नन्ही परी के इस दुनिया में आने की बधाइयां दे रहे हैं।
इंडस्ट्री के स्टार्स उन्हें दूसरी नन्ही परी के इस दुनिया में आने की बधाइयां दे रहे हैं। सबसे पहला कॉमेंट अभिनेता सोनू सूद का आया। उन्होंने कपल को बधाई दी। कॉमेडियन भारती सिंह ने कॉमेंट किया। उन्होंने लिखा, “याहू, बधाई। बेबी गर्ल चाहिए मुझे भी।” अपने इस कॉमेंट के माध्यम से कहीं न कहीं भारती सिंह ने भी दूसरे बेबी की इच्छा जाहिर कर दी है।