HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. खुशखबरी! WhatsApp पर भेजा हुआ Message अब 2 दिन बाद भी कर सकते हैं delete

खुशखबरी! WhatsApp पर भेजा हुआ Message अब 2 दिन बाद भी कर सकते हैं delete

WhatsApp यूजर के लिए बड़ी खुशखबरी अब दर्शको को लुभाने के लिए WhatsApp एक नए अपडेट पर काम कर रहा है,

By प्रिया सिंह 
Updated Date

 

पढ़ें :- Airtel Network Down : यूजर्स परेशान, काम नहीं कर रहीं ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवाएं

WhatsApp यूजर के लिए बड़ी खुशखबरी अब दर्शको को लुभाने के लिए WhatsApp एक नए अपडेट पर काम कर रहा है, जिसके आने के बाद आप किसी मेसेज को दो दिन बाद भी डिलीट कर सकेंगे।

WhatsApp ‘ Delete For Everyone Feature की समय सीमा को मौजूदा एक घंटे, आठ मिनट और 16 सेकंड के समय से बढ़ाकर दो दिन और 12 घंटे करने पर काम कर रहा है। इसका फायदा यह होगा कि अगर आप किसी को मेसेज भेजा है तो आप उसे दो दिन बाद तक डिलीट कर पाएंगे।

हालांकि अभी तक यह फीचर उपलब्ध नहीं है, यहां तक कि बीटा टेस्टर के लिए भी नहीं है। यह पहली बार नहीं है जब समय सीमा में बदलाव किया गया है, WhatsApp ने पहले भी किसी मेसेज को डिलीट करने की समय सीमा में बदलाव किया है।

 

पढ़ें :- South Korea's Iron Man robot : दक्षिण कोरियाई टीम ने बनाया जीवन बदलने वाला 'आयरन मैन' रोबोट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...