Google आए दिन किसी खास मौके पर अपना डूडल बनाता रहता है, लेकिन इस बार गूगल ने कोरोना वायरस महामारी के बचने के लिए डूडल के जरिए लोगों को अवेयर कर रहा है। इसमें गूगल ने मास्क पहनने पर विशेष जोर दिया है। इसके साथ ही इस महामारी से बचने के दूसरे उपायों के बारे में बताया है।
नई दिल्ली। Google आए दिन किसी खास मौके पर अपना डूडल बनाता रहता है, लेकिन इस बार गूगल ने कोरोना वायरस महामारी के बचने के लिए डूडल के जरिए लोगों को अवेयर कर रहा है। इसमें गूगल ने मास्क पहनने पर विशेष जोर दिया है। इसके साथ ही इस महामारी से बचने के दूसरे उपायों के बारे में बताया है।
अक्षरों को पहनाया मासक
बता दें कि इस बार के डूडल में गूगल ने अक्षरों को थोड़ा डिस्टेंस पर रखकर सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज दिया है। साथ ही सभी अक्षरों को मास्क से ढककर बताया है कि इस कोरोनाकाल में मास्क कितना जरूरी है। वहीं जब इस एनिमेटेड डूडल पर आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां गूगल ने कोरोना के लक्षण, उपाय और रोकथाम को डिटेल में बताया है।
गूगल ने डूडल के माध्यम से जारी किए ये संदेश