HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. कोरोना से बचाव के लिए Google ने बनाया Doodle, लोगों से की ये अपील

कोरोना से बचाव के लिए Google ने बनाया Doodle, लोगों से की ये अपील

Google आए दिन किसी खास मौके पर अपना डूडल बनाता रहता है, लेकिन इस बार गूगल ने कोरोना वायरस महामारी के बचने के लिए डूडल के जरिए लोगों को अवेयर कर रहा है। इसमें गूगल ने मास्क पहनने पर विशेष जोर दिया है। इसके साथ ही इस महामारी से बचने के दूसरे उपायों के बारे में बताया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। Google आए दिन किसी खास मौके पर अपना डूडल बनाता रहता है, लेकिन इस बार गूगल ने कोरोना वायरस महामारी के बचने के लिए डूडल के जरिए लोगों को अवेयर कर रहा है। इसमें गूगल ने मास्क पहनने पर विशेष जोर दिया है। इसके साथ ही इस महामारी से बचने के दूसरे उपायों के बारे में बताया है।

पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल

अक्षरों को पहनाया मासक

बता दें कि इस बार के डूडल में गूगल ने अक्षरों को थोड़ा डिस्टेंस पर रखकर सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज दिया है। साथ ही सभी अक्षरों को मास्क से ढककर बताया है कि इस कोरोनाकाल में मास्क कितना जरूरी है। वहीं जब इस एनिमेटेड डूडल पर आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां गूगल ने कोरोना के लक्षण, उपाय और रोकथाम को डिटेल में बताया है।

गूगल ने डूडल के माध्यम से जारी किए ये संदेश

  • बार-बार हाथ धोएं. हाथ धोने के लिए, साबुन और पानी या एल्कोहल वाला हैंड रब इस्तेमाल करें।
  • अगर कोई खांस या छींक रहा है, तो उससे उचित दूरी बनाए रखें।
  • शारीरिक दूरी बनाना संभव न हो, तो मास्क लगाएं।
  • आंखें, नाक या मुंह को न छुएं।
  • खांसने या छींकने पर नाक और मुंह को कोहनी या टिश्यू पेपर से ढक लें।
  • अगर आप ठीक नहीं महसूस कर रहे हैं, तो घर पर रहें।
  • अगर आपको बुखार, खांसी है और सांस लेने में परेशानी हो रही है, तो डॉक्टर के पास जाएं।

पढ़ें :- WhatsApp Number पर अब चैटजीपीटी से होगी बात, इस फीचर का जानें कैसे करें इस्तेमाल?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...