HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gorakhpur:ओपीएस के नाम पर दरोगा की वसूली वाला बयान सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

Gorakhpur:ओपीएस के नाम पर दरोगा की वसूली वाला बयान सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

ओपीएस के नाम पर दरोगा की वसूली वाला बयान सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

By विजय चौरसिया 
Updated Date

ओपीएस फंड के नाम पर ₹1000 की वसूली, विभागीय या पर्सनल ?

पढ़ें :- समाजवादी पार्टी की बौखलाहट और हताशा उपचुनाव में साफ दिख रही : केशव मौर्य

ओपीएस के नाम पर दरोगा की वसूली वाला बयान सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो गोरखपुर । पुलिस विभाग में तैनात एक नायब दरोगा जी की माने तो पुलिस ठेले खोमचे और फुटपाथ वालों से लेकर हर किसी को ओपीएस का लाभ देगी। ओपीएस मतलब ओल्ड पेंशन स्कीम।
सुनने में अजीब सा लग रहा है लेकिन ये बात बाकायदा नायब दरोगा ने कैमरे के सामने कही है।
कोतवाली थाने की नगर निगम चौकी पर तैनात दरोगा जी ने कहा कि…. “ओपीएस के लिए ₹1000 का फंड लिया जा रहा है जो दे दे स्वेच्छा से, बिना मारे-ओरे प्रेम से, जो भी भाई जिसकी स्वेच्छा रहे ओपीएस के नाम पे। सब जमा हो जाएगा आप भी अगर कुछ देना चाहें योगदान तो दे दें।”

फिलहाल दरोगा जी की यह क्लिप वायरल हो रही है।
मामला कोतवाली थाने से जुड़ा है, यहां नगर निगम चौकी अंतर्गत जिला अस्पताल की इमरजेंसी से लेकर शास्त्री चौक तक सड़क की दोनों तरफ पटरियों पर ठेले वालों का कब्ज़ा रहता है । कभी कभी यहां जाम की ऐसी स्थिति हो जाती है कि एम्बुलेंस को भी रास्ता मिलना मुहाल हो जाता है।
सूत्रों की माने तो लोकल पुलिस के सहयोग से यहां ठेले और फेरी वालो की दुकानें लगती हैं।
अब यह सहयोग क्या है इसी की तलाश में जब एक पत्रकार मौके पर पहुंचा तो इत्तेफाक से दरोगा जी से मुलाक़ात हो गई और बेखौफ होकर दरोगा जी ने ये बयान दे डाला।
बहरहाल अब ये जांच का विषय है की जिस ओपीएस फण्ड के तहत वसूली की बात दरोगा जी कर रहे हैं, उसका सम्बन्ध पुलिस आफिस से है या फिर दरोगा जी कोई प्राइवेट पेन्शन स्कीम शुरू कर रहे हैं।

https://youtube.com/shorts/fpqQZBmzPEE?si=OW12WqS6XLf0PGDn

पढ़ें :- Maharashtra-Jharkhand Exit Poll : महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल कांग्रेस पार्टी नहीं हिस्सा लेगी

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...