1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gorakhpur News : पुर्दिलपुर गोलघर काली मंदिर पर कावड़ियों का हुआ भव्य स्वागत

Gorakhpur News : पुर्दिलपुर गोलघर काली मंदिर पर कावड़ियों का हुआ भव्य स्वागत

सावन माह में गोरखपुर शहर में कावड़ियों की यात्रा गुजरी जिसका शहर में जगह-जगह स्वागत हुआ इसी क्रम में पुर्दिलपुर गोलघर काली मंदिर पर बोल बम सेवा समिति गोलघर द्वारा सर्वप्रथम मां काली को प्रसाद का भोग लगा कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गोरखपुर। सावन माह में गोरखपुर शहर में कावड़ियों की यात्रा गुजरी जिसका शहर में जगह-जगह स्वागत हुआ इसी क्रम में पुर्दिलपुर गोलघर काली मंदिर पर बोल बम सेवा समिति गोलघर द्वारा सर्वप्रथम मां काली को प्रसाद का भोग लगा कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उसके उपरान्त कावड़ियों का भव्य स्वागत करने के साथ-साथ उनके लिए भंडारा की व्यवस्था कर प्रसाद वितरण किया गया।

पढ़ें :- Loksabha Election 2024: कौशांबी में BSP ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, जनता को बांटे पैसे, वीडियो वायरल

जहां से लगभग दस हजार की संख्या में कावड़ियों ने प्रसाद ग्रहण किया, स्वागत नगाड़ों डीजे साउंड बजा फूलों की पुष्प वर्षा से हुआ। जिससे पूरा चौराहा आकर्षण का केंद्र बिंदु दिन भर बना रहा। जहां कावड़ियों के खूब नाचने झूमने से पूरा मौहोल उत्सव का स्वरूप में बदल गया । गोलघर बोल बम सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह वेवस्था की गई है जिसमे स्थानीय लोग पूरा बढ़ चढ़कर सहभागी बनते है। सबके सहयोग से ही कार्यक्रम पूरी सफलता से सम्पन्न होता है ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से स्थानीय पार्षद/पूर्व उपसभापति मनु जायसवाल, पंकज सोनकर, अजय जायसवाल, सन्तोष सोनकर, गोविंद, अभय सिंह, संजय सोनकर, मल्लू सिंह, अभिनव सिंह, पीयूष यादव, क़सन्दू मद्धेशिया, निखिल दूबे, सूरज मिश्रा, सनी कुमार, सुनील कुमार, रोहन सोनकर, अनूप गुप्ता, प्रशांत सिंह, मनीष चौरसिया, जितेंद्र सोनकर के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में युवा वर्ग स्थानीय नागरिक सम्मिलित रहे ।

रिपोर्ट-रवि जायसवाल

पढ़ें :- कांग्रेस CEC की बैठक में राहुल-प्रियंका की उम्मीदवारी पर फैसला कल!
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...