HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाठग अनूप चौधरी पर और कसेगा शिकंजा, अयोध्या और काशी में प्रोटोकॉल मिलने पर शासन ने जताई नाराजगी, दिए ये निर्देश

महाठग अनूप चौधरी पर और कसेगा शिकंजा, अयोध्या और काशी में प्रोटोकॉल मिलने पर शासन ने जताई नाराजगी, दिए ये निर्देश

जालसाज अनूप चौधरी की कलई खुलने के बाद उसकी एक के बाद एक करतूत सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी उसके जालसाजी के कारनामे उजागर हो रहे हैं। आरोपी खुद को रेलवे बोर्ड का सदस्य और कई मंत्रालयों का सलाहकार बताकर ठगी करता था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। जालसाज अनूप चौधरी की कलई खुलने के बाद उसकी एक के बाद एक करतूत सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी उसके जालसाजी के कारनामे उजागर हो रहे हैं। आरोपी खुद को रेलवे बोर्ड का सदस्य और कई मंत्रालयों का सलाहकार बताकर ठगी करता था। अब उसके प्रोटोकॉल की सुविधा लेने के मामले में शासन ने कड़ी नाराजगी जताई है। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने सभी मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर, एडीजी जोन, आईजी रेंज, डीएम और जिलों के पुलिस कप्तानों को पत्र लिखकर ऐसी घटनाओं की रोकथाम के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या

प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए कि, प्रोटोकॉल संबंधी पत्रों का बिना परीक्षण किए शिष्टाचार एवं सुरक्षा संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराने से शासन की छवि धूमिल होती है। कूटरचित भ्रमण कार्यक्रमों की बदौलत सुविधाएं देने के कई मामले सामने आए हैं, जो एक विषम एवं आपत्तिजनक स्थिति है। लिहाजा यह परीक्षण कर लिया जाए कि भ्रमण कार्यक्रम जारी करने वाले प्राधिकारी एवं फैक्स, ई-मेल आईडी का स्रोत क्या है। वह उप्र शासन द्वारा श्रेणीबद्ध संरक्षित महानुभाव है कि नहीं।

चार राज्यों में ले रहा था प्रोटोकॉल सुविधा
बताया जा रहा है कि, जालसाज अनूप चौधरी यूपी में ही नहीं इसके अलावा तीन और राज्यों में भी प्रोटोकॉल सुविधा ले रहा था। अब जांच में उसकी करतूत एक के बाद एक उजागर हो रही है। बताया जा रहा है कि, जांच में सामने आया कि, यूपी के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तराखंड में भी 2020 में प्रोटोकॉल की सुविधा ले रहा था। अयोध्या और काशी में तो वह कई बार भ्रमण कर चुका है, इस दौरान उसके इर्द-गिर्द आधा दर्जन सुरक्षाकर्मी रहते थे।

 

पढ़ें :- UP Weather Update: यूपी में बदलेगा मौसम का ​मिजाज, बारिश के साथ गिरेंगे ओले, सर्द हवा बढ़ाएंगी ठिठुरन
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...