सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में देख सकते हैं कि जयमाला सेरेमनी शुरू होने से पहले दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े होते हैं. उनके आस-पास कोई मौजूद नहीं होता, जबकि मेहमान व रिश्तेदार सामने खड़े होते हैं.
Groom Bride funny Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में देख सकते हैं कि जयमाला सेरेमनी शुरू होने से पहले दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े होते हैं. उनके आस-पास कोई मौजूद नहीं होता, जबकि मेहमान व रिश्तेदार सामने खड़े होते हैं.
जैसे ही जयमाला की रस्म शुरू होती है तो दूल्हा वरमाला पहनने से नखरे करने लगता है. दुल्हन हाथ में वरमाला लेकर पास आती है तो दूल्हा पीछे की तरफ भागने लगता है, जबकि दूल्हन हंसते हुए रुक जाती है.
इसके बाद दूल्हा वरमाला पहन लेता है. लेकिन दूल्हे को सबक सिखाने के लिए दुल्हन ने ऐसा काम किया, जिसके बारे में उसने पहले नहीं सोचा होगा. जैसे ही दूल्हा अपने हाथ में वरमाला लेकर आगे बढ़ता है तो दुल्हन भी नखरे दिखाना शुरू कर देती है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- 'Sorry Mummy Papa...' लिखकर एमिटी यूनिवर्सिटी में छात्रा ने हॉस्टल में की आत्महत्या, कमरे से सुसाइड नोट और मोबाइल मिला
वह दूल्हे के हाथ से वरमाला नहीं पहनती और इधर-उधर भागने लगती है. इसके बाद जैसे ही दोबारा वरमाला पहनाता है तो हाथ पकड़ लेती है. वह ऐसा काफी देर तक करती है. हालांकि, आखिर में हंसते हुए दूल्हे ने दुल्हन के गले में वरमाला डाल दिया.