HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. GST: दही, लस्सी, शहद समेत इन चीजों पर चुकानी होगी 5 फीसदी जीएसटी, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा भार

GST: दही, लस्सी, शहद समेत इन चीजों पर चुकानी होगी 5 फीसदी जीएसटी, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा भार

श में बढ़ती महंगाई से जूझ रही जनता की जेब और ज्यादा ढीली होने जा रही है। आज से खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लागू कर दिया गया है। लिहाजा, एक जनता को महंगाई को एक और बड़ा झटका लगने जा रहा है। आज से पैकेज्ड एवं लेबल वाले दही, पनीर, लस्सी और रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली जरूरी वस्तुओं की कीमतों पर जीएसटी देना होगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

GST: देश में बढ़ती महंगाई से जूझ रही जनता की जेब और ज्यादा ढीली होने जा रही है। आज से खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लागू कर दिया गया है। लिहाजा, एक जनता को महंगाई को एक और बड़ा झटका लगने जा रहा है। आज से पैकेज्ड एवं लेबल वाले दही, पनीर, लस्सी और रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली जरूरी वस्तुओं की कीमतों पर जीएसटी देना होगा।

पढ़ें :- Passport Ranking: सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे पावरफुल Passport, जानें- लेटेस्ट रैंकिंग में भारत की स्थिति

पिछले महीने हुई बैठक में जीएसटी परिषद ने विभिन्न उत्पादों पर जीएसटी दरों में बदलाव किया है। इसके तहत अब दही, लस्सी, पनीर, शहद, अनाज, मांस और मछली खरीदने पर 5 फीसदी जीएसटी देना होगा। इसके अलावा अन्य वस्तुओं के जीएसटी स्लैब में भी बदलाव किया गया है।

महंगा    GST   
दही, लस्सी, पनीर, शहद, अनाज, मांस और मछली5%
अस्पताल में 5,000 रुपये (गैर-आईसीयू) से अधिक किराये वाले कमरे5%
होटल के 1,000 रुपये प्रति दिन से कम किराये वाले कमरे12%
टेट्रा पैक18%
प्रिंटिंग/राइटिंग या ड्रॉइंग इंक, एलईडी लाइट्स, एलईडी लैम्प18%
मैप, एटलस और ग्लोब12 %
ब्लेड, चाकू, पेंसिल शार्पनर, चम्मच, कांटे वाले चम्मच, स्किमर्स18 %
आटा चक्की, दाल मशीन18 %
अनाज छंटाई मशीन, डेयरी मशीन, फल-कृषि उत्पाद छंटाई मशीन18 %
मिट्टी से जुड़े उत्पाद12%
चिट फंड सेवा18%
पानी के पंप, साइकिल पंप, सर्किट बोर्ड18 %

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...