1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. GST Collection: दूसरी बार हुआ सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन, त्योहार से पहले सरकार का भरा खजाना

GST Collection: दूसरी बार हुआ सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन, त्योहार से पहले सरकार का भरा खजाना

GST Collection: जीएसटी लागू होने के बाद दूसरी बार त्योहार के सीजन में सबसे टैक्स कलेक्ट (collect tax) हुआ है। सोमवार को जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) ने आंकड़ों को जारी किया गया है। दरअसल, दीवाली को लेकर बाजार में रौनक है और जमकर खरीदारी भी की जा रही है। इसके कारण पिछले महीने रिकॉर्ड जीएसटी (GST) का संग्रह हुआ।

By शिव मौर्या 
Updated Date

GST Collection: जीएसटी लागू होने के बाद दूसरी बार त्योहार के सीजन में सबसे टैक्स कलेक्ट (collect tax) हुआ है। सोमवार को जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) ने आंकड़ों को जारी किया गया है। दरअसल, दीवाली को लेकर बाजार में रौनक है और जमकर खरीदारी भी की जा रही है। इसके कारण पिछले महीने रिकॉर्ड जीएसटी (GST) का संग्रह हुआ।

पढ़ें :- केरल : वायनाड लोकसभा सीट पर शाम 4 बजे तक 57.74 फीसदी मतदान, राहुल गांधी इसी सीट से हैं उम्मीदवार

जारी आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर में कुल जीएसटी संग्रह (GST collection) 1,30,127 करोड़ रुपये रहा है। ये आंकड़ा जीएसटी (GST) लागू होने के बाद दूसरी बार सबसे ज्यादा है। जीएसटी (GST) की तरफ से पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर महीने में देश का जीएसटी संग्रह (GST Collection) बढ़कर पिछले महीने की तुलना में बढ़कर 1.30 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

वहीं, इससे पहले सितंबर में ये जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) का ये आंकड़ा महज 1.17 लाख करोड़ था। सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो अक्टूबर 2021 में जीएसटी संग्रह (GST Collection) जीएसटी के लागू होने के बाद से दूसरा सबसे ज्यादा आंकड़ा रहा है। पिछले साल के समान महीने में हुए संग्रह से 24 फीसदी और 2019-20 के मुकाबले 36 फीसदी ज्यादा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...