जुलाई महीने में रिकॉर्ड जीएसटी का कलेक्शन हुआ है। बीते महीने 1,48,995 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ है। ये राशिया पिछले वर्ष इसी महीने हुई जीएसटी कलेक्शन की राशि से 28 प्रतिशत अधिक है। बताया जा रहा है कि सितंबर 2017 के बाद ये दूसरा मौका है जब इतना बड़ा जीएसटी कलेक्शन हुआ है।
GST Collection: जुलाई महीने में रिकॉर्ड जीएसटी का कलेक्शन हुआ है। बीते महीने 1,48,995 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ है। ये राशिया पिछले वर्ष इसी महीने हुई जीएसटी कलेक्शन की राशि से 28 प्रतिशत अधिक है। बताया जा रहा है कि सितंबर 2017 के बाद ये दूसरा मौका है जब इतना बड़ा जीएसटी कलेक्शन हुआ है।
जीएसटी कलेक्शन की इस राशि में सीजीएसटी के रूप में 25751 करोड़ रुपये, एसटीएसटी के रूप में 32807 करोड़ रुपये जबकि आईजीएसटी के रूप में 79,518 करोड़ रुपये की वसूली की गई है। सरकार की तरफ से दिए गए आंकड़े के अनुसार 41420 करोड़ रुपये देश में आयात की जाने वाली वस्तुओं पर कर के रूप में की गई।
इसके अलावस 10920 करोड़ रुपये सेस के रूप में वसूल किए गए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार 995 करोड़ रुपये का सेस देश में आयात की जाने वाली वस्तुओं पर लगाया गया है। जीएसटी वसूली के इन आंकड़ों को वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किया गयाा है। बता दें कि, इससे पहले जून महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.44 लाख करोड़ रुपये हुआ था।