HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Gujarat Cyclone Asna: भारी बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे गुजरात में बढ़ेगी मुसीबत! समंदर में चक्रवाती तूफान की आहट

Gujarat Cyclone Asna: भारी बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे गुजरात में बढ़ेगी मुसीबत! समंदर में चक्रवाती तूफान की आहट

Gujarat Cyclone Asna: गुजरात में करीब एक हफ्ते से लगातार हो रही भारी बारिश ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। राज्य में वडोदरा समेत कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। इस दौरान बारिश के कारण अलग-अलग घटनाओं में 32 लोगों की मौत की खबर है। इसी बीच मौसम विभाग ने गुजरात में एक चक्रवात के उठने की संभावना जताई है। जिसके बाद लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Gujarat Cyclone Asna: गुजरात में करीब एक हफ्ते से लगातार हो रही भारी बारिश ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। राज्य में वडोदरा समेत कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। इस दौरान बारिश के कारण अलग-अलग घटनाओं में 32 लोगों की मौत की खबर है। इसी बीच मौसम विभाग ने गुजरात में एक चक्रवात के उठने की संभावना जताई है। जिसके बाद लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं।

पढ़ें :- खराब मौसम नए साल का मजा करेगा किरकिरा! UP-दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) अनुसार, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ पर गहरा दबाव बन रहा है, जिसके पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ने और कच्छ और आसपास के पाकिस्तान तटों से पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर उभरने की संभावना है और शुक्रवार को यह एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। जिसके इस चक्रवाती तूफान के ओमान तट की ओर बढ़ने की उम्मीद है।

मौसम विभाग ने कहा कि 1976 के बाद  अगस्त में अरब सागर के ऊपर उठने वाला यह पहला चक्रवाती तूफान होगा। अगस्त के महीने में अरब सागर के ऊपर चक्रवाती तूफान का विकसित होना एक दुर्लभ गतिविधि है। आईएमडी के एक वैज्ञानिक का कहना है कि मौजूदा तूफान के बारे में असामान्य बात यह है कि पिछले कुछ दिनों से इसकी तीव्रता समान बनी हुई है।

वैज्ञानिक ने कहा, उष्णकटिबंधीय तूफान एक तिब्बती पठार के ऊपर और दूसरा अरब प्रायद्वीप के ऊपर दो प्रतिचक्रवातों के बीच स्थित है। सौराष्ट्र और कच्छ पर बने गहरे दबाव के कारण इस क्षेत्र में भारी वर्षा हुई है। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, इस साल 1 जून से 29 अगस्त के बीच सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में 799 मिमी बारिश हुई है, जोकि इस अवधि में सामान्य से 86 प्रतिशत अधिक वर्षा है।

पढ़ें :- Lucknow Rain: आज लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में हुई बारिश; प्रदेश में गलन भरी ठंड से बढ़ेगी ठिठुरन
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...