बिहार के मुजफ्फरपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक सरकारी स्कूल में हेडमास्टर नशे में धुत्त झंडा फहराने जा पहुंचे। हेडमास्टर के डगमगाते पैर और लड़खड़ाती आवाज देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी।
बिहार के मुजफ्फरपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक सरकारी स्कूल में हेडमास्टर नशे में धुत्त झंडा फहराने जा पहुंचे। हेडमास्टर के डगमगाते पैर और लड़खड़ाती आवाज देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी।
पुलिस ने नशे में धुत्त हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया में एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स के सवाल पर हेडमास्टर अपनी सफाई में कहते है नजर आ रहे हैं कि पीना मजबूरी है, जीने के लिए पीना जरुरी है…
बिहार में गणतंत्र दिवस पर नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंच गए हेडमास्टर
मामला मुजफ्फरपुर के रामपुर हरि थाना क्षेत्र का pic.twitter.com/HptCwKaVYW
— Priya singh (@priyarajputlive) January 27, 2025
पढ़ें :- CM नीतीश ने दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ के पीड़ितों को मुआवजा का किया ऐलान, बिहार के 9 लोगों की हुई थी मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय में धर्मपुर पूर्वी में हेड मास्टर संजय कुमार सिंह को पुलिस ने शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है। चार सालों से संजय कुमार सिंह इस स्कूल के हेडमास्टर हैं। 26 जनवरी के दिन स्कूल में झंडा फहराने के लिए पहुंचे थे।
शराब के नशे में हेडमास्टर साहब की इस स्थिति को देखकर स्कूल के शिक्षक और छात्र चौंक गए। स्थानीय लोगों ने जब नशे में लड़खड़ाते देखा तो हेडमास्टर के नशे की जानकारी स्थानीय थाना रामपुर हरि थाना को सूचना दिए। पुलिस कार्रवाई करते हुए राजकीय मध्य विद्यालय धर्मपुर पूर्वी मीनापुर मुजफ्फरपुर के प्रिंसिपल संजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।