फूल कोमल, सुगंधित और देखने में सुन्दर होते है। फूलों को खुशियों का प्रतीक माना जाता है। जीवन में खुशहाली प्राप्त करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई तरह के उपाय बताए गए है।
Gulaab ka totaka : फूल कोमल, सुगंधित और देखने में सुन्दर होते है। फूलों को खुशियों का प्रतीक माना जाता है। जीवन में खुशहाली प्राप्त करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई तरह के उपाय बताए गए है। टोटकों को बहुत ही अचूक माना जाता है।धन प्राप्त करने के लिए गुलाब के फूल का टोटका बहुत ही खास माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इससे घर का धन भंडार भर जाता है। आइये जानते हैं कि धन प्राप्ति के लिए गुलाब के टोटके किस प्रकार किए जाते हैं।
1.शुक्रवार की शाम गुलाब के फूल में कपूर का टुकड़ा रखकर जला लें। कपूर के जल जाने के बाद उस फूल को मां लक्ष्मी को चढ़ा दें। ऐसा करने से धन लाभ होगा।
3.किसी शुक्लपक्ष के पहले मंगलवार के दिन हनुमानजी को 11 ताजे गुलाब के फूल अर्पित करें। बजरंगबली प्रसन्न होकर मनोकामना पूरी करते हैं।
4.मंगलवार के दिन लाल चंदन, लाल गुलाब और रोली को एक लाल कपड़े में बांध लें। इसके बाद इसे किसी हनुमान मंदिर में एक सप्ताह के लिए किसी मंदिर में रख दें। इसके बाद इसे घर की तिजोरी या दुकान के गल्ले में रख दें। गुलाब के इस टोटके से घर में बरकत होती है।