1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Influenza virus H3N2 : झारखंड में H3N2 का पहला मामला सामने आया

Influenza virus H3N2 : झारखंड में H3N2 का पहला मामला सामने आया

झारखंड में H3N2 influenza के पहले मामले के साथ ही कोविड-19 के पांच नये मामले भी सामने आये हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Influenza virus H3N2 : झारखंड में H3N2 influenza के पहले मामले के साथ ही कोविड-19 के पांच नये मामले भी सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।अधिकारी ने कहा कि एक 68 वर्षीय महिला को गुरुवार को ठंड और बुखार के लक्षणों के साथ जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया था, शनिवार कोinfluenza virus H3N2 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया।

पढ़ें :- Lucknow News- राजधानी लखनऊ के इस इलाके में कोरोना के सबसे ज्यादा केस, मचा हड़कंप, सीएमओ बोले- मास्क जरूर लगाएं

पूर्वी सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी ने रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला को separate ward में रखा गया है और उसकी निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला ने पूर्व में कोई यात्रा नहीं की है।

वहीं, शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद कुल उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 10 हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,42,589 हो गयी है।

रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 926 नमूनों की जांच की गई है। वहीं, चिकित्सकों के एक वर्ग ने दावा किया कि कोविड की जांच बढ़ाने पर नये मामलों की संख्या बढ़ सकती है।

पढ़ें :- H3N2 Influenza वायरस से जानिए कब तक मिल सकती है राहत ?
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...