HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Hair Care: सफेद बालों को काला करने के साथ ही घने और मजबूत बनाने के लिए घर में ही बनाएं नेचुरल हेयर डाई

Hair Care: सफेद बालों को काला करने के साथ ही घने और मजबूत बनाने के लिए घर में ही बनाएं नेचुरल हेयर डाई

आजकल अनियमित जीवनशैली के चलते कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगते है। कुछ लोगो को तो सिर में एक आध ही सफेद बाल होता है ऐसे में बाजार के केमिकल वाली हेयर ड्राई लगाना बालों के लिए हानिकारक हो सकता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Make Natural Hair Dye at Home: आजकल अनियमित जीवनशैली के चलते कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगते है। कुछ लोगो को तो सिर में एक आध ही सफेद बाल होता है ऐसे में बाजार के केमिकल वाली हेयर डाई लगाना बालों के लिए हानिकारक हो सकता है।

पढ़ें :- सर्दियों में ड्राई और बेजान बालों पर लगाएं ये हेयर मास्क, चमक देख हैरान रह जाएंगी आप

ऐसे में अगर आप घर में ही बनी हेयर कलर या डेयर डाई (Natural Hair Dye at Home) का इस्तेमाल करेंगी तो यह बालों में किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं करता है। साथ ही जो बाल सफेद हैं उन्हें काला कर देता है और जो काले हैं उन्हें और मजबूत और करता है और सफेद होने से रोकता है। तो चलिए बताते हैं आपको सफेद बालों को काला करने का घरेलू उपाय।

Make natural hair dye at home

सबसे पहले तो आप आंवला, शिकाकाई, और रीठा का हेयर पैक बनाकर अपने बालों की जड़ों से लेकर पूरी लेंथ में लगा सकती हैं। इस हेयर पैक को आधा घंटा बालों में लगा रहने दें। इसके बाद इसे धो डालें। रीठा सिकाकाई शैम्पू का काम करेगा। आप चाहे तो शैंपू न करें। आंवला से बाल काले होते है साथ ही यह बालों को सफेद होने से बचाता है। इसके अलावा रीठा और शिकाकाई बालों को साफ और मजबूत बनाता है इसके अलावा बालों की स्कैल्प पर किसी तरह के फुंसी या दानें और रूसी को ठीक करता है।

इसके अलावा आप बालों को काला करने के लिए घर में बनी डाई का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। डाई बनाने के लिए आप नीम पाउडर, कॉफी पाउडर, आंवला पाउडर, मेहंदी और कलौंजी और लोहे की कढ़ाई की जरुरत होगी।

पढ़ें :- बेकार समझ कर फेंक देती है जो पानी, इससे बाल धोने पर बालोंं में आ सकती है नई जान और चमक

Make natural hair dye at home

इसे बनाने के लिए लोहे की कड़ाही को गर्म करें। अब उसमें कलौंजी डालकर भुनें। ध्यान रहें किसी प्रकार का तेल या घी न डालें। सीधा कढ़ाई में कलौंजी को डालना है और बीच बीच में चलाते हुए भुनना है।

इसके बाद मेंहदी, आंवला, कॉफी और नीम पाउडर को एक ग्लास पानी में मिला लें। इस पेस्ट को करीब 10 मिनट तक पकाएं। जब पेस्ट पक जाए तो ठंडा होने के लिए रख दें। लीजिए तैयार है आपकी घर की बनी नेचुरल हेयर डाई। अब इसे अपने बालों पर लगा सकती हैं। इसे आधा से एक घंटा तक लगा कर छोड़ दें फिर इसे धो डालें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...