1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Crakk Trailer Released: हाई वोल्टेज एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘क्रैक-जीतेगा तो जिएगा’ का ट्रेलर रिलीज

Crakk Trailer Released: हाई वोल्टेज एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘क्रैक-जीतेगा तो जिएगा’ का ट्रेलर रिलीज

विद्युत जामवाल (Vidhyut Jamwal) की फिल्म ‘क्रैक-जीतेगा तो जिएगा’ का ट्रेलर जबरदस्‍त सीन और एक्‍शन से भरपूर है। एक्शन स्टार को अर्जुन रामपाल के खिलाफ लड़ते हुए देखा जा सकता है, जिसका केवल एक ही नियम है कि जो जीता है, वह जीतता है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Crakk Trailer Released: विद्युत जामवाल (Vidhyut Jamwal) की फिल्म ‘क्रैक-जीतेगा तो जिएगा’ का ट्रेलर जबरदस्‍त सीन और एक्‍शन से भरपूर है। एक्शन स्टार को अर्जुन रामपाल के खिलाफ लड़ते हुए देखा जा सकता है, जिसका केवल एक ही नियम है कि जो जीता है, वह जीतता है।

पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक

दो मिनट से अधिक लंबे ट्रेलर की शुरुआत विद्युत द्वारा इन पंक्तियों से होती है: “ऐ भाई सपने तो दोनों आंखें देखती हैं ना और तेरी दूसरी आंख कौन है… मैं ही तो हूं। मैदान में जाएंगे, झंडा गाड़ेंगे, सबकी फाड़ेंगे।

इसके बाद विद्युत को सड़क पर अपने भाई के खोने का शोक मनाते हुए एक झलक देखी जा सकती हैै, फिर ट्रेलर वहां से दर्शकों को “मैदान” में ले जाता है, एक ऐसी जगह, जहां सभी मौत को मात देने वाले खेल होते हैं और अर्जुन रामपाल को गेम मास्टर माना जाता है।”

अर्जुन को खेल के नियम और शर्तें बताते हुए सुना जाता है: “यहां के कानून भी हमारे हैं और कायदे भी। ट्रेलर उन लोगों के लिए एक रोमांचक झलक है जो रोमांच पसंद करते हैं, क्योंकि इसमें स्काइडाइविंग, रोलरब्लेडिंग जैसी कई चीजें हैं।

पढ़ें :- भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी से दिया इस्तीफा, बोले- राजनैतिक दल में सक्रिय रहकर काम करना बहुत मुश्किल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...