Hamas Chief Yahya Sinwar Killed: इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमले का बदला लिया है। इस हमले का मास्टरमाइंड हमास चीफ याह्या सिनवार मारा गया है। सिनवार की मौत की पुष्टि खुद इजराइल के पीएम नेतन्याहू और विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने की है। इजरायल ने डीएनए जांच के आधार पर भी इसकी पुष्टि की है।
Hamas Chief Yahya Sinwar Killed: इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमले का बदला लिया है। इस हमले का मास्टरमाइंड हमास चीफ याह्या सिनवार मारा गया है। सिनवार की मौत की पुष्टि खुद इजराइल के पीएम नेतन्याहू और विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने की है। इजरायल ने डीएनए जांच के आधार पर भी इसकी पुष्टि की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायली सेना (IDF) ने 16 अक्टूबर को सेंट्रल गाजा की एक इमारत पर हमला किया था। इस हमला में हमास के 3 सदस्यों के मारे जाने की खबर सामने आयी थी। वहीं, बाद में पता चला कि हमले में मारे गए लोगों में से एक हमास चीफ याह्या सिनवार भी है। हमास चीफ के मारे जाने के बाद पीएम नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने हिसाब चुकता कर दिया, लेकिन जंग अभी जारी है।
पीएम नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश में कहा, “इतिहास में होलोकास्ट के बाद यहूदियों पर किए गए सबसे भयावह नरसंहार को अंजाम देने वाले शख्स को मार गिराया गया है। सिनवार को मारकर हिसाब चुकता कर दिया गया है, लेकिन हमारी जंग अभी खत्म नहीं हुई है। सिनवार की मौत का पल, हमारे नागरिकों को घर वापस लाने के लिहाज से बेहद अहम है।”