राम भक्त हनुमान की सेवा पूजा से रोग दोष भय निकट नहीं आते है। धार्मिक ग्रंथों में वर्णित है कि हनुमान जी उपासना सेजीवन के लक्ष्यों की सिद्धि प्राप्त होती है। हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है।
Hanuman Jayanti 2023 Date And Timing: राम भक्त हनुमान की सेवा पूजा से रोग दोष भय निकट नहीं आते है। धार्मिक ग्रंथों में वर्णित है कि हनुमान जी उपासना सेजीवन के लक्ष्यों की सिद्धि प्राप्त होती है। हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है। हनुमान जयंती के अवसर पर भक्त भगवान हनुमान जी महाराज की पूजा करते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं। यह दिन हनुमान जी की जयंती मनाने के लिए समर्पित है। हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व है और इसे बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। हनुमान जी को कलयुग में सबसे प्रभावशाली देवताओं में से एक माना जाता है। आइए जानते हैं कि इस साल कब है हनुमान जयंती और पूजा का शुभ मुहूर्त।
इस वर्ष हनुमान जयंती 6 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को मनाई जाएगी।
हनुमान जयंती 2023 , तिथि
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ 05 अप्रैल 2023 को प्रातः 09 बजकर 19 मिनट से।
पूर्णिया तिथि का समापन 06 अप्रैल 2023 को सुबह 10 बजकर 4 मिनट पर होगा।
हनुमान जयंती के दिन शुभ मुहुर्त में हनुमान जी का पूजन करें और उनकी पूजा करते समय लाल पुष्प, सिंदूर, अक्षत, पान का बीड़ा, मोतीचूर के लड्डू और लाल लंगोट जरूर अर्पित करने चाहिए। इसके साथ हनुमान जी के मंदिर में ही हनुमान चालीसा का पाठ करें और आरती पढ़ें इससे हनुमान जी प्रसन्न होकर अपने भक्तों को सुख.शांति का आशीर्वाद देते हैं।