1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Happy Birthday PM Modi : अमित शाह-जेपी नड्डा ने जारी किया VIDEO संदेश, बोले- पीएम मोदी ‘नए भारत का शिल्पकार’, ‘गरीबों का साथी’

Happy Birthday PM Modi : अमित शाह-जेपी नड्डा ने जारी किया VIDEO संदेश, बोले- पीएम मोदी ‘नए भारत का शिल्पकार’, ‘गरीबों का साथी’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपना 73वां जन्मदिन (73rd birthday) रविवार को मना रहे हैं। इस खास मौके पर देश और दुनिया के तमाम नेता उन्हें बधाईयों का तांता लगा हुआ है। पीएम मोदी (PM Modi) के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी सेवा पखवाड़ा (Seva Pakhwada) मना रही है। इसके अलावा आज कई जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आज रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपना 73वां जन्मदिन (73rd birthday) रविवार को मना रहे हैं। इस खास मौके पर देश और दुनिया के तमाम नेता उन्हें बधाईयों का तांता लगा हुआ है। पीएम मोदी (PM Modi) के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी सेवा पखवाड़ा (Seva Pakhwada) मना रही है। इसके अलावा आज कई जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आज रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया है।

पढ़ें :- केरल में PFI से मदद लेती है कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस : अमित शाह

इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने पीएम मोदी (PM Modi)  को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री मोदी अपनी दूरदर्शिता, कड़ी मेहनत और निस्वार्थ सेवा से करोड़ों भारतीयों के जीवन में समृद्धि एवं आत्मविश्वास लेकर आए हैं। उनका नेतृत्व, संवेदनशीलता और कड़ी मेहनत के एक दुर्लभ संयोजन का प्रतीक हैं। गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘अपनी दूरदर्शिता, कड़ी मेहनत और निस्वार्थ सेवा से करोड़ों लोगों के जीवन में समृद्धि एवं आत्मविश्वास लाने वाले देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से आपके लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।’

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी जी ने आतंकवाद को समाप्त किया और नक्सलवाद समाप्ति की कगार पर है: अमित शाह

शाह ने कहा कि मोदी ने देश की सोच का दायरा और आकार बदल दिया है, जिसके कारण चाहे वह कोविड-19 रोधी टीके का निर्माण हो या चंद्रयान-3 मिशन की सफलता, आज भारत का तिरंगा पूरी दुनिया में शान से लहरा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इतिहास में पहली बार हर भारतीय के दिल को देश के विकास से जोड़ने का अद्भुत काम किया है। उन्होंने कहा कि गरीबों के जीवन में बदलाव लाने के दृढ़ संकल्प के कारण प्रधानमंत्री को ‘दीनमित्र’ के नाम से जाना जाता है। गृह मंत्री ने मोदी को नए भारत का वास्तुकार बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश की प्राचीन विरासत के आधार पर एक भव्य और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखी है।

उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन हो या सरकार, हमें मोदी जी से हमेशा राष्ट्रहित के सर्वोपरि होने की प्रेरणा मिलती है। शाह ने कहा कि वह मोदी जैसे अद्भुत नेता के नेतृत्व में देश की सेवा करने का अवसर मिलना अपना सौभाग्य मानते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एक अद्भुत नेता हैं, जो हर भारतीय के दिल में बसते हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने मोदी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर आधारित एक वीडियो भी साझा किया।

विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जननेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की सादर शुभकामनाएं

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नेड्डा (BJP National President JP Nedda) ने भी पीएम मोदी के जन्मदिन पर एक वीडियो संदेश साझा किया। उन्होंने कहा कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जननेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  को जन्मदिवस की सादर शुभकामनाएं देता हूं। भारतीय संस्कृति की वैश्विक प्रतिष्ठा, जनता-जनार्दन के बहुआयामी विकास व राष्ट्र के सार्वभौमिक उत्कर्ष को आपने साकार स्वरूप प्रदान किए हैं। अंत्योदय का हमारा ध्येय आज देश के प्रत्येक गांव में व समाज के हर वर्ग तक पहुंचकर विकसित भारत के संकल्प सिद्धि का मंत्र बन गया है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि पार्टी के हम सभी कोटिशः कार्यकर्ताओं को सदैव आपका नेतृत्व प्राप्त होता रहे। आप यशस्वी हों, दीर्घायु हों।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...