वॉट्सऐप (WhatsApp) आजकल सभी इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसमें जो बदलाव आते हैं वह कभी किसी को पसंद आते हैं तो कभी किसी को नहीं पसंद आते। वैसे वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस (Chatting Experience) को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है।
मुंबई: वॉट्सऐप (WhatsApp) आजकल सभी इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसमें जो बदलाव आते हैं वह कभी किसी को पसंद आते हैं तो कभी किसी को नहीं पसंद आते। वैसे वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस (Chatting Experience) को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है।
आपको बता दें, बीते कुछ महीनों में वॉट्सऐप में कई शानदार फीचर्स की एंट्री हुई है। अब इसी कड़ी में कंपनी यूजर्स के लिए कुछ और नए फीचर लाने की तैयारी कर रही है।
हमे यकीन है इन फीचर्स के आने से वॉट्सऐप यूज (Whatsapp use) करने का मजा दोगुना हो जाएगा। दरअसल कंपनी के इन नए फीचर्स में एडिट मेसेज और स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग (Screenshot Blocking) भी शाामिल हैं।
वॉट्सऐप का यह फीचर बड़े काम का है। इस फीचर के आने के बाद यूजर सेंड हुए मेसेज को 15 मिनट के अंदर एडिट कर सकेंगे। एडिट किए गए मेसेज Edited Label के साथ चैट बबल में दिखेंगे। ऐसा होने से रिसीवर को पता चल जाएगा कि मेसेज को भेजे जाने के बाद एडिट किया गया है।
वॉट्सऐप (WhatsApp) का यह अपकमिंग फीचर अभी डिवेलपिंग फेज में है और यह उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे जल्द ही बीटा टेस्टिंग के लिए रोलआउट करेगी।
वॉट्सऐप का यह अपकमिंग फीचर यूजर्स की सिक्योरिटी और प्रिवेसी के लिए बेहद काम का साबित हो सकता है। दरअसल, इस फीचर की डिमांड काफी समय से हो रही थी और अब इसको लाने की तयारी है। इसके रोलआउट होने के बाद व्यू वन्स (View Once) मार्क करके भेजे गए फोटो और वीडियो के स्क्रीनशॉट नहीं लिए जा सकेंगे। जी हाँ और कंपनी ने इस फीचर को कुछ ऐंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट कर दिया है।