HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM Yogi ने हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज का लिया संज्ञान, मेरठ कमिश्नर के नेतृत्व में बनाई जांच कमेटी

CM Yogi ने हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज का लिया संज्ञान, मेरठ कमिश्नर के नेतृत्व में बनाई जांच कमेटी

यूपी (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने हापुड घटना का संज्ञान लेते हुए बुधवार को कमिश्नर मेरठ (Commissioner Meerut) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी के गठन के आदेश दिए हैं। आईजी मेरठ (IG Meerut) और डीआइजी मुरादाबाद (DIG Moradabad) को जांच कमेटी का सदस्य बनाया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने हापुड घटना का संज्ञान लेते हुए बुधवार को कमिश्नर मेरठ (Commissioner Meerut) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी के गठन के आदेश दिए हैं। आईजी मेरठ (IG Meerut) और डीआइजी मुरादाबाद (DIG Moradabad) को जांच कमेटी का सदस्य बनाया गया है। समिति को घटना के सभी पहलुओं की जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।

पढ़ें :- Arvind Kejriwal: अंतरिम जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए सीएम केजरीवाल, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद

लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों ने बुधवार को कार्यबहिष्कार करते हुए प्रदेश के अलग-अलग शहरों में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लखनऊ में वकीलों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान सीएम योगी (CM Yogi) का पुतला फूंका। लेकिन प्रदर्शन के कुछ देर बाद ही सरकार द्वारा घटना की जांच करने के लिए कमेटी बनाए जाने की सूचना आ गई।

बता दें कि हापुड़ पुलिस (Hapur Police) के एक सिपाही द्वारा महिला अधिवक्ता समेत तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज करने के विरोध में नाराज वकीलों नें हापुड़ तहसील के सामने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था। यह हंगामा घंटों चलता रहा। जाम खुलवाने के लिए आए पुलिस वालों से वकीलों की भिड़ंत हो गई। इसके बाद पुलिस ने डंडा फटकार कर जाम करवाने की कोशिश की। पुलिस वालों ने वकीलों को जमकर पीटा। घटना में करीब 30 वकील घायल हो गए। इसके बाद इस घटना को लेकर पूरे प्रदेश के वकील आक्रोशित हो गए। बुधवार को प्रदेश के अलग-अलग शहरों में वकीलों नें कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। वकीलों की मांग है कि दोषी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया जाए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...