1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Hariyali Chaap Recipe: आज ही घर में बनाए हरियाली चाप, हर कोई कहेगा वाह वाह

Hariyali Chaap Recipe: आज ही घर में बनाए हरियाली चाप, हर कोई कहेगा वाह वाह

अगर आप कुछ अलग और बेहतरीन खाना चाहते हैं तो आप बना सकते हैं हरियाली चाप। यह बनाने में आसान है और इसे खाने में भी आपको आनंद आएगा। तो आइए आपको बताते हैं कैसे बनाना है हरियाली चाप।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Hariyali Chaap Recipe: अगर आप कुछ अलग और बेहतरीन खाना चाहते हैं तो आप बना सकते हैं हरियाली चाप (Hariyali Chaap)। यह बनाने में आसान है और इसे खाने में भी आपको आनंद आएगा। तो आइए आपको बताते हैं कैसे बनाना है हरियाली चाप।

पढ़ें :- Tips to heal cracked heels: फटी एड़ियों कर रही है परेशान, अपनाएं ये बेहतरीन उपाय कुछ ही दिन में दिखेगा असर

हरियाली चाप बनाने के लिए सामग्री

  • सोया चाप
  • लहसुन-अदरक पेस्ट
  • पुदीना
  • धनिया
  • दही
  • मलाई/क्रीम
  • हरी मिर्च
  • नमक
  • तेल
  • कसूरी मेथी
  • प्याज

हरियाली चाप बनाने की विधि

इसको बनाने के लिए सबसे पहले चाप को 10 मिनट के लिए उबाल लें। अब इसे पानी से निकाल रख दें। चाप सूख जाए, तो इसे स्टिक से निकालकर गोल-गोल काट लें। अब इन पीस को नॉन स्टिक पैन में भून लें। भूनने के बाद अलग रख दें। इसके बाद आप एक बाउल में प्याज काट लें। इसमें दही, अदरक लहसुन पेस्ट, नमक, मिर्च, पिसा पुदीना और धनिया डालकर अच्छी तरह फेंट लें। एक कड़ाही में इस मिक्सचर को डाल दें और इसे अच्छी तरह भून लें।

जरूरत लगे, तो पानी के छींटे भी दे सकते हैं। अब आखिर में भूने हुए चाप डाल दें। अच्छी तरह मिक्स करें। फिर मलाई या क्रीम डाल दें। इसके बाद कसूरी मेथी डालकर 30 सेकंड तक पकाएं। गरमा-गरम चाप तैयार है। आप इसे थोड़ा और टेस्टी और स्पाइसी बनाने के लिए इसमें शिमला मिर्च भी डाल सकते हैं। वैसे यह पूरी तरह से ऑप्शनल है अगर आप इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो मत कीजिये।

 

पढ़ें :- Mango Stuffed Malai Kulfi Recipe: चिलचिलाती गर्मी में बच्चे ही नहीं बल्कि बड़ों की भी फेवरेट है मैंगो स्टफ्ड मलाई कुल्फी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...