नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। कई वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हे देख आप अपनी हंसी नि रोक पाये। दरअसल आज एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इस video को देख आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे, ये video उद्योगपति हर्ष गोयन का ने एक वीडियो पोस्ट किया।
आपको बता दें जिसमें एक व्यक्ति इंजेक्शन लगवाते समय बहुत भय में घबरा गया। उल्लेख करने के लिए अनावश्यक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और ऑनलाइन उपलब्ध होने के एक घंटे के भीतर एक लाख से अधिक बार देखा गया है।
जैसा कि वीडियो में देखा गया है, एक पीपीई सूट में एक चिकित्साकर्मी ने एक आदमी की बांह पर जैसे ही सुई लगाई, तो शख्स चीख मारने लगे। वो इतंना डर गया था कि जिस कुर्सी पर वो बैठा था, उसी से फिसल गया।
Are our vaccination centres prepared for this? pic.twitter.com/208edXmKfZ
— Harsh Goenka (@hvgoenka) January 13, 2021
पढ़ें :- YouTuber जारा डार PhD छोड़ OnlyFans Website पर एडल्ट कंटेंट बनाएंगी, इस फैसले से दुनिया में मचा तहलका
वहां मौजूद लोगों ने उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन वो भी व्यर्थ निकली। उसके बाद वो दूसरी तरफ आंख बंद करके बैठ गया। चिकित्साकर्मी ने जैसे ही उसे इंजेक्शन लगाया तो वो चीख मारकर रोने लगा। कमरे में मौजूद लोग मदद नहीं कर सकते थे लेकिन हंस रहे थे। हर्ष गोयनका ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘क्या हमारे टीकाकरण केंद्र इसके लिए तैयार हैं?’