HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Haryana Nuh Violence: नूंह हिंसा में अब तक 116 लोग हुए गिरफ्तार, सीएम बोले-किसी को भी बख़्शा नहीं जाएगा

Haryana Nuh Violence: नूंह हिंसा में अब तक 116 लोग हुए गिरफ्तार, सीएम बोले-किसी को भी बख़्शा नहीं जाएगा

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तनावपूर्ण इलाके में तैनात है। नूंह हिंसा में अब तक 6 लोगों की जान चली गई है, जिसमें दो होमगार्ड और 4 आम नागरिक शामिल हैं। इसके साथ ही हिंसा की चपेट में आए दर्जनों लोग घायल हैं। सुरक्षा के लिहाज से यहां पर राज्य पुलिस की 30 कंपनी और केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी तैनात हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Haryana Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तनावपूर्ण इलाके में तैनात है। नूंह हिंसा में अब तक 6 लोगों की जान चली गई है, जिसमें दो होमगार्ड और 4 आम नागरिक शामिल हैं। इसके साथ ही हिंसा की चपेट में आए दर्जनों लोग घायल हैं। सुरक्षा के लिहाज से यहां पर राज्य पुलिस की 30 कंपनी और केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी तैनात हैं।

पढ़ें :- Haryana Nuh violence: हिंसा में शामिल दो आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, एक आरोपी के पैर में लगी गोली

इस घटना में अभी तक 116 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। वहीं, पुलिस इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Khattar) का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, नूंह मामले में 116 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है, आज उन्हें रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी। इसके आधार पर बाकी दोषियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा, किसी को भी बख़्शा नहीं जाएगा। मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि वे प्रदेश में शांति बनाए रखें। इसके साथ ही हरियाणा के डीजी पीके अग्रवाल का भी बयान आया है।

उन्होंने कहा कि, एफआईआर के बारे में अलग-अलग एसआईटी बनाया गया है। अब नूंह में स्थिति अब समान्य हो रही है। हरियाणा पुलिस की साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर नजर रखा जा रहा है। हमारे कई अघिकारी मौके पर गस्त कर रहे है। बहुत जल्द से जल्द स्थिति समान्य हो जाएगी। आगे कोई भी घटना न हो इसके लिए हमलोग सचेत हैं।

 

पढ़ें :- Haryana Nuh Violence: नूंह में बुलडोजर की कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...