हरियाणा के मेवात जिले के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया। दो समुदाय के आमने-सामने आने के बाद अचानक स्थिति बिगड़ गई और दोनों तरफ से जमकर पथराव होने लगे। यही नहीं तोड़फोड़ के साथ ही कई गाड़ियों में आग लगा दी गई।
Haryana Nuh Violence: हरियाणा के मेवात जिले के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया। दो समुदाय के आमने-सामने आने के बाद अचानक स्थिति बिगड़ गई और दोनों तरफ से जमकर पथराव होने लगे। यही नहीं तोड़फोड़ के साथ ही कई गाड़ियों में आग लगा दी गई। इस दौरान पुलिस पर भी पथराव किया गया। बुधवार को नूंह में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। नंहू में हुई हिंसा के बाद सियासी सरगर्मी भी बढ़ गयी है। विपक्षी दल के नेता वहां की भाजपा सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का अहम बयान आया है। उन्होंने कहा कि, सुनियोजित और षडयंत्र पूर्ण तरीके से नूंह में सामाजिक यात्रा को भंग करने के लिए आक्रमण किया गया और पुलिस को भी निशाना बनाया गया, जो बड़ी साजिश की तरफ इशारा करता है। केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से भेजे गए सुरक्षा बल फिलहाल वहां तैनात हैं और स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है। मामले में कई FIR दर्ज की गई हैं, कुल 70 लोगों को अभी तक हिरासत में लिया गया है, किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा। आगे भी हालात सामान्य रहें, यह हम सुनिश्चित करेंगे।
इससे पहले सोमवार को सीएम ने ट्वीट कर कहा था कि,आज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करता हूँ। दोषी लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।