HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. MP Police की हॉकफोर्स ने 14 लाख रुपये के इनामी नक्सली कमलु को किया ढेर, टाडा दडेकसा दलम का था सक्रिय सदस्य

MP Police की हॉकफोर्स ने 14 लाख रुपये के इनामी नक्सली कमलु को किया ढेर, टाडा दडेकसा दलम का था सक्रिय सदस्य

मध्य प्रदेश  के बालाघाट जिले (Balaghat District) में एमपी पुलिस (MP Police) की हॉकफोर्स ने शुक्रवार तड़के हॉकफोर्स (Hawk Force) ने 14 लाख रुपये के इनामी नक्सली 25 वर्षीय कमलु (Naxalite Kamlu) को मार गिराया है। वह टाडा दडेकसा दलम (TADA Dadeksa Dalam) का सक्रिय सदस्य था। दशकों से नक्सली समस्या से जूझ रहे इस जिले के लोगों ने राहत की सांस ली है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बालाघाट । मध्य प्रदेश  के बालाघाट जिले (Balaghat District) में एमपी पुलिस (MP Police) की हॉकफोर्स ने शुक्रवार तड़के हॉकफोर्स (Hawk Force) ने 14 लाख रुपये के इनामी नक्सली 25 वर्षीय कमलु (Naxalite Kamlu) को मार गिराया है। वह टाडा दडेकसा दलम (TADA Dadeksa Dalam) का सक्रिय सदस्य था। दशकों से नक्सली समस्या से जूझ रहे इस जिले के लोगों ने राहत की सांस ली है।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

 

यह घटना 29 सितंबर सुबह की है। तड़के रूपझर थाना अंतर्गत कुंदल-कोद्दापार और सोंगुदा के जंगल में एसडीजी बिरसा हॉकफोर्स (SDG Birsa Hawkforce) की जंगल सर्चिंग के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। नक्सलियों ने जवानों पर फायर किया। इसके जवाब में हॉकफोर्स ने भी फायरिंग की और नक्सली कमलु को मार गिराया। वह बीजापुर का रहने वाला है। नक्सली कमलु (Naxalite Kamlu)  को मार गिराने के बाद वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आईजी संजय कुमार (IG Sanjay Kumar) , एसपी समीर सौरभ (Sameer Saurabh) और सीईओ हॉकफोर्स (CO Hawk Force)ने हालात का जायजा लिया। एसपी समीर सौरभ SP (Sameer Saurabh) ने बताया कि मुठभेड़ में कुछ और नक्सली घायल हुए हैं। मुठभेड़ के बाद क्षेत्र के जंगल में सर्चिंग तेज कर दी गई है।

साल की तीसरी बड़ी सफलता

यह इस वर्ष की तीसरी बड़ी सफलता है। इससे पहले 22 अप्रैल को गढ़ी थाना (Garhi police station) अंतर्गत कदला के जंगल में बालाघाट पुलिस (Balaghat Police) ने 14-14 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली एरिया कमांडर और गार्ड भोरम देव में एरिया कमांडर, टांडा दलम और वर्तमान में विस्तार दलम में काम कर रही एसीएम सुनीता और नक्सली कबीर की गार्ड रही खटिया मोचा दलम (Khatiya Mocha Dalam) में एसीएम और वर्तमान में विस्तार दलम में सक्रिय सरिता को मार गिराया था। उनके पास से बंदूके, कारतूस, बड़ी मात्रा में नक्सली असलहा और खाने-पीने की सामग्री बरामद की गई थी। बीते वर्ष बालाघाट पुलिस (Balaghat Police) ने छह बड़े नक्सलियों को मार गिराया था।

पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...