HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Health Care Tips: अचानक आधी रात में लगने लगती है भूख तो कुछ भी खाने की जगह इन चीजों का करें सेवन, रहेंगे हमेशा हेल्दी

Health Care Tips: अचानक आधी रात में लगने लगती है भूख तो कुछ भी खाने की जगह इन चीजों का करें सेवन, रहेंगे हमेशा हेल्दी

पनीर में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है जिससे आपकी भूख शांत होगी बल्कि सेहत बरकरार रखने के साथ ही वजन भी कंट्रोल में रखेगा।आप इसे रोस्ट करके चाट मसाला छिड़क कर खा सकती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Consume these things in Midnight Hunger: कई बार अचानक रात में नींद खुलते ही भूख लग आती है। या फिर कई लोग देर रात तक जागने की आदत होती है। देर रात कुछ खाने का मन करता है तो रात की इस जरा सी भूख के लिए की लोग खूब हैवी खाना खा लेते है।

पढ़ें :- डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है इन फलों को छिलके के साथ खाना, कंट्रोल होती है शुगर

सेहत के लिए ये नुकसान दायक साबित हो सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे स्नैक्स के बारे में बताएंगे जिन्हे खाकर आप अफनी रात की भूख शांत कर सकते है और हेल्दी भी रह सकतेहै। आधी रात में लगने वाली भूख में आप पनीर खा सकते है।

Health Care Tips

पॉपकार्न भी आधी रात में लगी भूख के लिए बेहतरीन ऑप्शन

पनीर में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है जिससे आपकी भूख शांत होगी बल्कि सेहत बरकरार रखने के साथ ही वजन भी कंट्रोल में रखेगा।आप इसे रोस्ट करके चाट मसाला छिड़क कर खा सकती है। पॉपकार्न भी आधी रात में लगी भूख के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।

पढ़ें :- Tips to control BP without medicine: अक्सर हाई ब्लड प्रेशर से रहते हैं परेशान, तो इन टिप्स को फॉलो करके बिना दवा के होगा कंट्रोल

Health Care Tips

रात की भूख में ओट्स का भी सेवन कर सकते है

आप कार्न को घर में भूनकर खा सकते है। जैसे ही भूख लगे इसे गर्माकर आप खाकर भूख को शांत कर सकते है। पॉपकार्न आसानी से पच भी जाता है। इसके अलावा आप रात की भूख में ओट्स का भी सेवन कर सकते है। सादे ओट्स को दूध के साथ खा सकते है।

Health Care Tips

अगर दूध वाला ओट्स नहीं खाना चाहते हैं तो आप मसाला ओट्स भी खा सकते है। रात की भूख के लिए उबला अंडा भी बेहतरीन ऑप्शन है। न सिर्फ इससे आपकी भूख मिटेगी बल्कि शरीर को पोषण तत्व और प्रोटीन मिलेगा।

पढ़ें :- Benefits of Arjuna bark: हार्ट से संबंधित बीमारियों से लेकर सर्दी खांसी को दूर करने में मदद करती है अर्जुन की छाल

इसके लिए आप उबले अंडे में नमक और जीरा पाउडर छिड़क कर इसे खाएं। उबला अंडा हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद है। आधी रात की भूख के लिए आप ड्राई फ्रूट्स का भी सेवन कर सकते है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...