भोपाल सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि रायसेन में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री को क्षणिक बेहोशी का अटैक आया था।
मध्य प्रदेश में स्वंतत्रंता दिवस के कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी रायसेन में परेड की सलामी के दौरान चक्कर खाकर गिर गए। तुरंत परेड ग्राउंड में उपस्थित डॉक्टरों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें भोपाल रैफर कर दिया गया। अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मध्य प्रदेश में रायसेन में परेड सलामी के दौरान चक्कर खाकर गिरे एमपी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी। pic.twitter.com/ICBdKLSv0c
— princy sahu (@princysahujst7) August 15, 2023
स्वास्थ्य मंत्री को क्षणिक बेहोशी का अटैक आया था
भोपाल में एक प्राइवेज अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री को भर्ती कराया गया है। भोपाल सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि रायसेन में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री को क्षणिक बेहोशी का अटैक आया था।
हुजुर विधायक रामेश्वर शर्मा अस्पताल पहुंचे
स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। अभी तक के सभी टेस्ट रिपोर्ट सामान्य आई है। तिवारी ने बताया कि एमआरआई सहित अन्य जांच की जा रही है। हुजुर विधायक रामेश्वर शर्मा अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना।