गुच्ची के ग्लोबल एम्बेसडर बनने के के बाद अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जल्द ही हॉलीवुड में फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन (Heart of Stone) से अपनी नई शुरुआत करने वाली हैं। बेटी की इस जर्नी पर अब पापा महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो इस फैसले से काफी खुश हैं।
नई दिल्ली। गुच्ची के ग्लोबल एम्बेसडर बनने के के बाद अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जल्द ही हॉलीवुड में फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन (Heart of Stone) से अपनी नई शुरुआत करने वाली हैं। बेटी की इस जर्नी पर अब पापा महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो इस फैसले से काफी खुश हैं।
जल्द हॉलीवुड में नजर आएगी आलिया
एक इंटरव्यू में, महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के हॉलीवुड (Hollywood) डेब्यू पर खुलकर बात की । कहा कि जब मैं उसे गैल गैडोट और जेमी डोर्नन जैसे अंतरराष्ट्रीय प्लेयर्स के साथ खड़ा देखता हूं तो मेरा दिल गर्व से बढ़ जाता है। इस विचार से विचलित हुए बिना कि यह हॉलीवुड है, वहां खड़े रहना, जब अंतरराष्ट्रीय प्रतिभा की बात आती है तो आज के युवा खुद को किसी भी तरह से तुच्छ या कमतर महसूस नहीं करते हैं।
उन्होंने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ हुई बातचीत को भी याद किया जहां उन्होंने खुलासा किया था कि बॉलीवुड में उनकी क्या कमी है। महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने कहा कि मुझे याद है कि एक बार मैंने उनसे पूछा था, ‘ऐसा क्या है जो उनके पास है, जो हमारे पास नहीं है? और उसका सीधा जवाब था ‘पैसा’। उसने बड़ी नम्रता से यह बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास काम करने का एक तरीका है और वे बहुत पेशेवर हैं लेकिन उनके पास पैसा है, नहीं तो हमारे पास सब कुछ है। मुझे लगता है कि आत्मविश्वास देश के लिए बहुत जरूरी है।”
11 अगस्त को होगी रिलीज
टॉम हार्पर (Tom Harper) की निर्देशित फिल्म, हार्ट ऑफ स्टोन में गैल गैडोट, जेमी डोर्नन और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) लीड रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म का निर्माण स्काईडांस के डेविड एलिसन, डाना गोल्डबर्ग और डॉन ग्रेंजर के साथ-साथ मॉकिंगबर्ड के बोनी कर्टिस और जूली लिन और गैल और जारोन वर्सानो के पायलट वेव बैनर ने किया गया है। यह फिल्म 11 अगस्त को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है।