HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नेपाल सीमा पर हाईअलर्ट,चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों का पहरा

नेपाल सीमा पर हाईअलर्ट,चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों का पहरा

नेपाल सीमा पर हाईअलर्ट,चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों का पहरा

By ब्यूरो महराजगंज 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो सोनौली महराजगंज ::  अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए नेपाल सीमा पर कड़ा पहरा लगा दिया गया है। इंडो-नेपाल सीमा पर 24 घंटे कड़ाई से जांच पड़ताल के लिए पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई है। जिसको लेकर शुक्रवार की सुबह से ही सोनौली बॉर्डर पर कस्टम अधीक्षक शैलेष श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर केएन मिश्रा,जगह मालवीय, कुलदीप जायसवाल, पुलिस चौकी प्रभारी सोनौली अंनध कुमार, एसएसबी 22 वी वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट दलसानिया हरसूखलाल और इंस्पेक्टर जयंता घोष और आब्रजन कार्यालय इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार ने नेतृत्व में सयुक्त रूप से अभियान चला कर डॉग स्क्वायड और स्कैनर मशीन के साथ भारत से नेपाल और नेपाल से भारत मे आने वाली बसों की चेकिंग किया.साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र के पगडंडियों पर गस्त करते हुए निगरानी तेज कर दिया है। अयोध्या निमंत्रण पर नेपाल के पूर्व राजा, राजनेता और कई मंदिरों के मठाधीशों की पहुंचने की जानकारी स्थानीय प्रशासन को मिली है। अयोध्या कार्यक्रम में नेपाल से अधिक लोगों को पहुंचने की उम्मीद है। इसमें नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र विक्रम शाहदेव, राष्ट्रीय नेता, कई संगठन के सदस्य व मंदिरों के मठाधीश व साधु संतों के जाने के संकेत मिलते ही सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां काफी सतर्क है। आतंकी संगठन खलल न डाल सके इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। भारत-नेपाल की खुली सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई है। चप्पे-चप्पे पर जवानों का पहरा लगा दिया गया है। सोनौली सीमा के रास्ते भारत में प्रवेश करने वाले हर आम खास की कड़ाई से तलाशी लेने का काम तेज कर दिया गया है।

पढ़ें :- UP News : कन्नौज और कानपुर में 10 मई को राहुल गांधी-अखिलेश यादव करेंगे संयुक्त जनसभा

एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट दलसानिया हरसूखलाल ने बताया कि सीमा क्षेत्र में चौकसी तेज कर दी गई है। संदिग्ध लोगों की तलाश कराई जा रही है। जवानो को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट 

 

पढ़ें :- Hardoi News : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत, परिवार में मचा कोहराम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...