भारत में सीएनजी गाड़ियों का क्रेज ज्यादा बढ़ गया है। कई ऐसे मॉडल है ।जिसकी 6 महीने तक वेटिंग चल रहे हैं। मारुति सुजुकी और हुंडई पहले मैं आपसे ng-model की बिक्री करती आ रही है।
भारत में सीएनजी गाड़ियों का क्रेज ज्यादा बढ़ गया है। कई ऐसे मॉडल है ।जिसकी 6 महीने तक वेटिंग चल रहे हैं। मारुति सुजुकी और हुंडई पहले मैं आपसे ng-model की बिक्री करती आ रही है।
मारुति सुजुकी ने कुछ दिनों पहले ही Maruti Celerio का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया है। इसमें 1.0 लीटर का K10C डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 56hp की पावर और 82.1Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। अब टाटा मोटर्स भी इस सेगमेंट में एंट्री ले चुकी है। यहां हम आपको देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 3 सीएनजी गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं।
इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। सीएनजी के साथ यह कार 35.60 किमी./किग्रा का माइलेज देती है। कार की कीमत 6.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी 1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है। यह इंजन 56.2hp की पावर और 78Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करत है।