HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Himachal Pradesh  floods : हिमाचल में बाढ़ के चलते ब्लॉक हुआ पांगी-किलाड़ हाईवे, गैर-जरूरी यात्रा से बचने की एडवाइजरी

Himachal Pradesh  floods : हिमाचल में बाढ़ के चलते ब्लॉक हुआ पांगी-किलाड़ हाईवे, गैर-जरूरी यात्रा से बचने की एडवाइजरी

प्रकृति की मार झेलती देव भूमि हिमाचल की नदियां तूफानी हो गई है। अचानक आई बाढ़ के कारण पांगी-किलाड़ हाईवे ब्लॉक हो गया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Himachal Pradesh  floods: प्रकृति की मार झेलती देव भूमि हिमाचल की नदियां तूफानी हो गई है। अचानक आई बाढ़ के कारण पांगी-किलाड़ हाईवे ब्लॉक हो गया। वहीं, एक एडवाइजरी में पुलिस ने लोगों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने, सावधानी से वाहन चलाने, नदी किनारे व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में कैंपिंग न करने व राफ्टिंग सहित किसी वॉटर स्पोर्ट्स में भाग न लेने की सलाह दी है। हिमाचल में चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग 20 घंटे बाद सोमवार को सिंगल लेन यातायात के लिए बहाल हो गया। सोमवार को हाईवे पर करीब 11 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। क्षेत्र में भारी बारिश और भूस्खलन के बाद रविवार रात से सैकड़ों लोग, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे, राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे हुए थे।

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

 

पढ़ें :- Delhi unclaimed bag :  दिल्ली के कनॉट प्लेस में संदिग्ध बैग बरामद , बम स्कॉड मौके पर मौजूद

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...