HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Adani Row : अदानी समूह का बड़ा ऐलान, 6500 करोड़ का कर्ज समय से पहले चुकाएगा, बताया रोडमैप

Adani Row : अदानी समूह का बड़ा ऐलान, 6500 करोड़ का कर्ज समय से पहले चुकाएगा, बताया रोडमैप

हिंडनबर्ग रिसर्च  रिपोर्ट (Hindenburg Research Report) आने के बाद अदानी समूह (Adani Group) के शेयरों में बड़ी गिरावट का दौर जारी है। इसी बीच अपनी क्रेडिट प्रोफाइल (Credit Profile) को सुधारने के लिए ग्रुप शेयरों को गिरवी रखकर लिए गए 5705 से 6532 करोड़ रुपये (69 से 79 करोड़ डॉलर) के कर्ज को समय से पहले चुकाने की योजना बना रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। हिंडनबर्ग रिसर्च  रिपोर्ट (Hindenburg Research Report) आने के बाद अदानी समूह (Adani Group) के शेयरों में बड़ी गिरावट का दौर जारी है। इसी बीच अपनी क्रेडिट प्रोफाइल (Credit Profile) को सुधारने के लिए ग्रुप शेयरों को गिरवी रखकर लिए गए 5705 से 6532 करोड़ रुपये (69 से 79 करोड़ डॉलर) के कर्ज को समय से पहले चुकाने की योजना बना रहा है।

पढ़ें :- UP Air Pollution : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 8 जिलों में अगले आदेश तक 12वीं तक के स्कूल बंद, सिर्फ ऑनलाइन क्लास

माना जा रहा है कि कंपनी मार्च के महीने में ही इन कर्जों का समयपूर्व भुगतान कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अदाणी ग्रीन एनर्जी अपने 2024 के बॉन्ड्स को तीन साल के लिए 80 करोड़ डॉलर (लगभग 6615 करोड़ रुपये) के क्रेडिट लाइन (Credit Line)पर रीफाइनेंस करने की योजना बना रहा है। मंगलवार को हॉन्ग-कॉन्ग में ग्रुप के प्रबंधन ने ब्रॉन्डहोल्डर्स के सामने अपनी योजना पेश की है।

 

बता दें कि अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट (Hindenburg Research Report)  आने के बाद अदानी समूह के कई शेयरों में 80 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। निवेशकों की चिंता को दूर करने के लिए अदानी समूह (Adani Group)  लगातार निवेशकों के साथ समन्वय बनाने की कोशिश कर रहा है। सोमवार को सिंगापुर (Singapore) में एक दर्जन वैश्विक स्तर के बैंकों के साथ बैंठक के बाद ग्रुप दो दिनों का रोडशो कर रहा है। सिंगापुर में ग्रुप की कमाई से लेकर उसके कुल ऋणों के बारे में 10 पेज से अधिक का प्रेजेंटेशन भी पेश किया गया।

पढ़ें :- UP By Election Exit Poll: जानिए यूपी की 9 सीटों पर किसको मिल रहीं कितनी सीटें
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...