हफ्ते भर से शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स लगभग 932 score के Loss में रहा। जिसके कारण सेंसेक्स की top 10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप कफी नीचे आगये है।
नई दिल्ली। हफ्ते भर से शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स लगभग 932 score के Loss में रहा। जिसके कारण सेंसेक्स की top 10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप कफी नीचे आगये है। लेकिन सेंसेक्स के इतने नीचे जाने के बाद भी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर lucky निकली। बताते चले कि One weeks से बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 932.42 अंक मतलब 1.11 प्रतिशत के Loss में रहा। इस दौरान सेंसेक्स की top 10 सबसे valuable कंपनियों में से आठ के market capitalization में कुल 2.07 लाख करोड़ रुपये (2,07,501.58 करोड़ रुपये) की गिरावट आई। सबसे ज्यादा Loss में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और भारती एयरटेल रहीं। वहीं top 10 में से केवल बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार Evaluation में बढ़ोतरी हुई।

शुक्रवार को टीसीएस के शेयर में लगभग 3.5% की गिरावट आई। इसी तरह भारती एयरटेल का मूल्यांकन 54,483.62 करोड़ रुपये घटकर 10,95,887.62 करोड़ रुपये पर आ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 44,048.2 करोड़ रुपये घटकर 20,22,901.67 करोड़ रुपये पर आ गई। शेयर मार्केट में इतने गिरावट के बाद भी हिंदुस्तान यूनिलीवर के market valuation में बढ़ोतरी हुई। यह शायद हिंदुस्तान यूनिलीवर का lucky ममला है। तभी तो गिरावट पर भी 42,363.13 करोड़ रुपये की कमाई हो जाना game of luck कहलाता है।