HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हीरालाल सामरिया बने नए मुख्य सूचना आयुक्त, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

हीरालाल सामरिया बने नए मुख्य सूचना आयुक्त, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

राजस्थान के हीरालाल सामरिया देश के पहले दलित मुख्य सूचना आयुक्त (Chief Information Commissioner Heeralal Samaria) बन गए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने सूचना आयुक्त हीरालाल सामरिया (Heeralal Samaria)  को राष्ट्रपति भवन (President's House) में मुख्य सूचना आयुक्त (Chief Information Commissioner) के रूप में शपथ दिलाई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। राजस्थान के हीरालाल सामरिया देश के पहले दलित मुख्य सूचना आयुक्त (Chief Information Commissioner Heeralal Samaria) बन गए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने सूचना आयुक्त हीरालाल सामरिया (Heeralal Samaria)  को राष्ट्रपति भवन (President’s House) में मुख्य सूचना आयुक्त (Chief Information Commissioner) के रूप में शपथ दिलाई। हीरालाल सामरिया (Heeralal Samaria)  फिलहाल सूचना आयुक्त (Information Commissioner) के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। वह श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labor and Employment) में सचिव के तौर पर भी काम कर चुके हैं। अब उनको मुख्य सूचना आयुक्त (Chief Information Commissioner) बनाया गया है।

पढ़ें :- कर्नाटक के नंदिनी ब्रांड की अब दिल्ली के मार्केट में एंट्री, अमूल-मदर डेयरी की बढ़ेगी टेंशन

जानें कौन हैं हीरालाल सामरिया?

पढ़ें :- महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान , बोले-मैं सीएम पद की रेस में नहीं

हीरालाल सामरिया (Heeralal Samaria) देश के पहले दलित सीआईसी हैं। उनका जन्म राजस्थान के भरतपुर जिले के एक सुदूर और छोटे से गांव पहाड़ी में हुआ था। वह 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। आज सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में हीरालाल सामरिया (Heeralal Samaria) को केंद्रीय सूचना आयोग (Central Information Commission) में मुख्य सूचना आयुक्त (Chief Information Commissioner) के रूप में पद की शपथ दिलाई गई। वाईके सिन्हा का कार्यकाल 3 अक्टूबर को पूरा होने के बाद से मुख्य सूचना आयुक्त (Chief Information Commissioner) का पद खाली था। अब देश को पहले दलित मुख्य सूचना आयुक्त मिल गया है।

हीरालाल सामरिया ने कहां-कहां दे चुके हैं सेवाएं?

हीरालाल सामरिया (Heeralal Samaria) का जन्म 14 सितंबर 1960 को राजस्थान के भरतपुर के पास एक छोटे से गांव पहाड़ी में हुआ था। उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से बीई सिविल (ऑनर्स) की पढ़ाई की है। वह अब तक श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में सचिव और अतिरिक्त। सचिव के पद पर काम कर चुके हैं। रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में संयुक्त सचिव, वाणिज्यिक कर, तेलंगाना में आयुक्त, ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन ऑफ ए।पी। (ट्रांसको) में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,आंध्र प्रदेश परिवहन विभाग (Andhra Pradesh Transport Department) में आयुक्त, विभाग, बीसी कल्याण विभाग, हैदराबाद में प्रमुख सचिव के पद पर सेवाएं दे चुके हैं।

हीरालाल सामरिया (Heeralal Samaria) निषेध एवं उत्पाद शुल्क, विभाग, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में आयुक्त, सिंचाई विभाग में सचिव, केंद्रीय विद्युत वितरण कंपनी, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, ग्रामीण गरीबी उन्मूलन सोसायटी में परियोजना निदेशक,गुंटूर में कलेक्टर एवं डीएम, सिंगरेनी कोलियरीज, कोठागुडम, तेलंगाना में निदेशक (कार्मिक), नगर प्रशासन सचिवालय, हैदराबाद में संयुक्त सचिव और करीम नगर मेंकलेक्टर एवं डी।एम रह चुके हैं।

पढ़ें :- Israeli PM Netanyahu : इजरायली पीएम नेतन्याहू के घर पर दागे गए दो फ्लैश बम , कोई नुकसान नहीं हुआ
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...